img-fluid

मुकेश अंबानी की कंपनी का नया प्लान, Blinkit, Zepto को मिलेगी टक्कर

April 28, 2025

डेस्क: देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल ने क्विक कॉमर्स सेक्टर में शानदार प्रदर्शन किया है. मार्च तिमाही में कंपनी ने अपने ऑर्डर नंबर में 2.4 गुना की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी दिनेश तलुजा ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कंपनी अब अपने क्विक कॉमर्स नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए डार्क स्टोर खोलने की योजना बना रही है. ताकि देश के अधिक से अधिक इलाकों में 30 मिनट से कम समय में डिलीवरी की जा सके.

बता दें, अभी के समय में रिलायंस रिटेल अपनी मौजूदा दुकानों के नेटवर्क के जरिए देश के 4 हजार से ज्यादा पिन कोड्स में हाइपर लोकल डिलीवरी की सेवा दे रहा है. यह किसी भी दूसरे क्विक कॉमर्स कंपनी की तुलना में काफी ज्यादा है. वहीं कंपनी की जियो मार्ट ऐप के जरिए तीन तरह की सर्विस दी जा रही हैं. पहले तो 30 मिनट में डिलीवरी, दूसरी शेड्यूल, तीसरी सब्सक्रिप्शन सर्विस जिसमें रोजमर्रा की जरूरत के समान को हर सुबह ग्राहकों के घर तक पहुंचाया जाता है. इन तीनों सर्विस को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.


रिलायंस रिटेल कंपनी अपनी स्ट्रेटजी के अनुसार स्टोर के तीन किलोमीटर के दायरे में डिलीवरी दे रही है. हालांकि, जहां दुकानें उपलब्ध नहीं हैं या फिर डिलीवरी में समय लग रहा है, वहीं कंपनी डॉर्क स्टोर खोलने की योजना भी बना रही है. ये स्टोर्स केवल ऑनलाइन ऑर्डर पूरा करने के लिए होंगे. इसके अलावा, भी कंपनी ऑनलाइन फैशन वेबसाइट अजियो ने 26 शहरों में उसी दिन या फिर अगले दिन डिलीवरी शुरू की है, जिससे ग्राहकों को तेज डिलीवरी मिलेगी.

ये स्टोर्स लगातार दोगुनी बढ़ोतरी के साथ और तेजी से मेट्रो शहर के साथ -साथ शहरों में भी ओपन होंगे.वित्त वर्ष 2024-25 में रिलायंस रिटेल कंपनी ने 3.30 लाख करोड़ रुपए का सकल राजस्व हासिल किया था जो पिछले साल की तुलना में 7.85 प्रतिशत अधिक है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.33 प्रतिशत से बढ़कर 12,388 करोड़ रुपए है.

Share:

  • इजरायल में नेतन्याहू के खिलाफ चरम पर गुस्सा, 'कटे सिर' सड़क पर रख प्रदर्शन

    Mon Apr 28 , 2025
    तेल अवीव। इजरायल (Israel) में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के खिलाफ गुस्सा अब चरम सीमा पर पहुंच गया है। शनिवार रात तेल अवीव में उग्र प्रदर्शन (Violent Demonstration) देखने को मिला, जिसमें लोगों ने नेतन्याहू के चेहरे वाले मास्क के साथ ‘खून से सने कटे सिर’ सड़क पर लेटा रखे थे। इस तरह के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved