• img-fluid

    मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, RSBVL ने किया अमेरिकी कंपनी में निवेश

  • October 04, 2022

    नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी (RSBVL) और अमेरिकी फर्म सैनमिना कॉरपोरेशन ने करीब 3,300 करोड़ रुपये के मूल्यांकन वाला एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का संयुक्त उद्यम स्थापित करने के सौदे को पूरा कर लिया है। दोनों कंपनियों की तरफ से मंगलवार को जारी एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई।

    रिलायंस स्ट्रैटजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड (RSBVL) के पास इस उद्यम की 50.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी जबकि सैनमिना के पास 49.9 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। आरएसबीवीएल सैनमिना की मौजूदा भारतीय यूनिट में 1,670 करोड़ रुपये का निवेश कर यह हिस्सेदारी हासिल करेगी। इस निवेश के बाद सैनमिना की भारतीय इकाई संयुक्त उद्यम में परिवर्तित हो जाएगी और उसमें 20 करोड़ डॉलर से अधिक पूंजी लगाई जाएगी।


    वित्त वर्ष 2021-22 में आरएसबीवीएल का राजस्व 1,478 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 179.8 करोड़ रुपये रहा था। मार्च 2022 के अंत में इसका कुल निवेश 10,857.7 करोड़ रुपये था। दोनों कंपनियों की भागीदारी से बनने वाले संयुक्त उद्यम में रोजमर्रा के कामकाज का प्रबंधन सैनमिना की चेन्नई स्थित प्रबंधन टीम ही करेगी। बयान में कहा गया कि यह उद्यम भारत में एक विश्व-स्तरीय इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चचरिंग स्थापित करेगा। यह उद्यम उच्च प्रौद्योगिकी के ढांचागत हार्डवेयर और संचार नेटवर्किंग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रणाली और रक्षा एवं वैमानिकी क्षेत्र पर खास जोर देगा।

    Share:

    US में किडनैपिंग से हड़कंप, 8 महीने की बच्ची समेत भारतीय मूल के 4 लोग अगवा

    Tue Oct 4 , 2022
    न्यूयॉर्क। अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के 4 लोगों के अपहण से हड़कंप मच गया है। अगवा होने वालों में 8 महीने की बच्ची और उसके पेरेंट्स भी शामिल हैं। मर्सिड काउंटी शेरिफ ऑफिस ने अपने बयान में कहा कि 36 वर्षीय जसदीप सिंह, 27 वर्षीय जसलीन कौर, उनकी 8 महीने की बच्ची आरूही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved