img-fluid

मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडाणी 23वें स्थान पर

March 23, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया के सबसे अमीर लोगों (richest people in the world) की टॉप-10 सूची (top-10 list) में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन (Reliance Industries Limited (RIL) chairman) और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भी शामिल हैं। वहीं, अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani) इस सूची में दूसरे स्थान से फिसलकर 23वें पायदान पर आ गए हैं। मुकेश अंबानी 8200 करोड़ डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में 9वें स्थान पर हैं। टॉप-10 अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी एकमात्र भारतीय हैं।


रिसर्च प्लेटफॉर्म हुरून ने बुधवार को रियल एस्टेट कंपनी एम3एम के साथ मिलकर अमीरों की सूची जारी की है। हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2023 में इस बार टॉप-10 में मुकेश अंबानी एकमात्र भारतीय अरबपति के रूप में शामिल हैं। गौतम अडाणी इस साल सूची में 23वें पायदान पर खिसक गए है। हुरुन की नई सूची के अनुसार मुकेश अंबानी फिर से देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

मुकेश अंबानी 8200 करोड़ डॉलर की नेटवर्थ के साथ 9वें स्थान पर हैं। गौतम अडाणी की नेटवर्थ घटकर 5300 करोड़ डॉलर रह गई है। इसके बावजूद वे अभी भी दूसरे सबसे अमीर भारतीय हैं। पिछले साल हुरून की सूची में गौतम अडाणी भारतीय अमीरों में पहले पायदान पर थे। उस समय उनकी नेटवर्थ 13,000 करोड़ डॉलर के आसपास थी।

हुरून की अमीरों की सूची में साइरस पूनावाला 2800 करोड़ डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे सबसे बड़े धनकुबेर हैं। सूची में शिव नाडार 2700 करोड़ डॉलर नेटवर्थ के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि स्टील किंग के नाम से मशहूर लक्ष्मी मित्तल 2000 करोड़ डॉलर की नेटवर्थ के साथ 5वें स्थान पर हैं, जबकि पिछले साल पांचवें पायदान पर राधाकिशन दमानी थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए एआईएस ऐप किया लॉन्च

Thu Mar 23 , 2023
-ऐप पर टीडीएस और लाभांश सहित अन्य जानकारी होगी उपलब्ध नई दिल्ली (New Delhi)। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने करदाताओं (taxpayers) के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च (new mobile app launched) किया है। अब करदाता इस ऐप के जरिए टीडीएस समेत वार्षिक सूचना विवरण (Annual Information Statement including TDS) (एआईएस) अपने मोबाइल फोन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved