• img-fluid

    37 लाख निवेशकों के सामने आज मुकेश अंबानी पेश करेंगे अपना रिपोर्ट कार्ड

  • October 14, 2024

    डेस्क: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी आज 37 लाख निवेशकों के सामने दूसरी तिमाही का अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. इस रिपोर्ट कार्ड में वो पास होंगे या फेल इस बात का फैसला होगा. उनका रिजल्ट इसलिए भी खास है क्योंकि कंपनी ने अपनी बोर्ड मीटिंग के दौरान शेयरहोल्डर्स को एक पर एक बोनस शेयर मिलने की रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान हो सकता है. ऐसे माना जा रहा है की दिवाली से पहले मुकेश अंबानी अपने 37 लाख शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दे सकते हैं. आइए जानते हैं कंपनी को इस बार कितना प्रॉफिट होने की संभावना है.

    मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को पहली तिमाही के नेट प्रॉफिट में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और आंकड़ा 15,138 करोड़ रुपए पर सिमट गया था. वहीं पिछले साल इसी समान अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16,011 करोड़ रुपए देखने को मिला था. समीक्षाधीन अवधि के दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू साल-दर-साल 12 फीसदी बढ़कर 2.36 लाख करोड़ रुपए देखने को मिला. पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना 2 फीसदी बढ़कर 42,748 करोड़ रुपए देखने को मिला, जबकि EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 150 आधार अंक गिरकर 16.6 फीसदी हो गया.


    इस बार वैसे तो उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट अच्छा रहेगा लेकिन कंपनी के शेयर्स गिरने से उम्मीद कम होती नजर आ रही है. बीते कारोबारी सत्र के दौरान 0,24 फीसदी उछलकर 2749 पर बंद हुए थे. तिमाही नतीजे आने से पहले आखिरी दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली. मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी का स्टॉक 8 जुलाई, 2024 को 52- हफ्तों हाई 3,217.90 पर पहुंच गया था. जबकि 26 अक्टूबर, 2023 को 52-हफ्तों लोअर लेवल 2,221.05 पर पहुंच गया था. पिछले एक महीने में स्टॉक में 6 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि मौजूदा साल में कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

    दिवाली से पहले रिलायंस के निवेशकों को कंपनी बड़ा तोहफा देने वाली है. कंपनी दिवाली के दौरान निवेशकों को बोनस शेयर दे सकती है, वहीं आज बोर्ड बैठक के बाद रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर सकती है.

    Share:

    मुंबई-हावड़ा मेल को टाइमर बम से उड़ाने की धमकी; जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली

    Mon Oct 14 , 2024
    कोलकाता। मुंबई-हावड़ा मेल (Mumbai-Howrah Mail) को टाइमर बम (timer bomb) से उड़ाने की धमकी ( threatened) मिली है। हालांकि, ट्रेन की गंभीरता से जांच की गई, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सीपीआरओ, मध्य रेलवे के मुताबिक, सुबह करीब 4:00 बजे ऑफ-कंट्रोल को मेल को टाइमर बम से उड़ाने की धमकी का संदेश मिला। ट्रेन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved