नई दिल्ली: आज के टाइम पर ज्यादातर व्हीकल मैन्युफ्रैक्चरर अपने व्हीकल्स में नई टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रहे हैं. ऑटो सेक्टर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के साथ अब हाइड्रोजन (Hydrogen) से चलने वाले व्हीकल्स यानी Hydrogen Fuel से चलने वाली गाड़ियों को लाने पर अपना फोकस कर रही हैं. ऐसे में मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली Reliance Industries और Ashok Leyland ने India Energy Weekमें हाइड्रोजन से चलने वाले एक ट्रक को पेश किया है.
हाइड्रोजन को सबसे स्वच्छ फ्यूल माना जाता है और इससे सिर्फ पानी और ऑक्सीजन का एमिशन होता है. अशोक लेलैंड द्वारा बनाए गए दो बड़े हाइड्रोजन सिलेंडर वाले इस ट्रक को मेन वैन्यु के साइड में एक हॉल में रखा गया है. यह देश का पहला H2ICE Technology वाला ट्रक है. ट्रक में परंपरागत डीजल फ्यूल या हाल ही में पेश की गई एलएनजी की जगह पर हाइड्रोजन का इस्तेमाल होता है तो इससे एमिशन लगभग जीरो हो जाता है.
कंपनियां हाइड्रोजन मैन्युफैक्चरिंग में कर रही इंवेस्ट
रिलायंस ग्रुप बिजली से चलने वाले वाहन जेनरेशन के अलावा हाइड्रोजन ईकोसिस्टम में इंवेस्ट कर रहा है. कंपनी को कॉर्बन फ्री करने की योजना के तहत रिलायंस गुजरात में कई ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स में 6 लाख करोड़ रुपये इंवेस्ट कर रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved