img-fluid

मुकेश अंबानी ने दुनिया के अरबपतियों को पछाड़ा, 1 ही दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये, जानें

April 29, 2025

नई दिल्ली । रिलायंस इंडस्ट्रीज(Reliance Industries) के मालिक और एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी(rich man mukesh ambani) की दौलत(Wealth) एक ही दिन में 5.20 अरब डॉलर बढ़ गई। रुपये के हिसाब से उन्होंने एक ही दिन में करीब 44293 करोड़ रुपये कमा डाले। यहां डॉलर का रेट 85.18 रुपये लिया गया है। अंबानी की दौलत में यह उछाल सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आई बंपर तेजी की वजह से आया है। मुकेश अंबानी अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक पायदान ऊपर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनका कुल नेटवर्थ 99.2 अरब डॉलर हो गया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अंबानी सोमवार के टॉप गेनर थे। इसके साथ ही मुकेश अंबानी भारत में इस साल सबसे अधिक दौलत कमाने वाले अरबपति बन गए हैं। इस साल उन्होंने अपनी संपत्ति में 8.58 अरब डॉलर जोड़े।


अंबानी के बाद बर्नार्ड अर्नाल्ट ने सबसे अधिक 3.18 अरब डॉलर जोड़े। इनके बाद वांग निंग ने 1.68 अरब डॉलर, लैरी एलिसन ने 1.64 अरब डॉलर की कमाई की। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अंबानी सोमवार के टॉप गेनर थे।

अंबानी दुनिया के सबसे बड़े ऑयल रिफाइनरी के मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज को नियंत्रित करते हैं। मुंबई स्थित समूह के अन्य व्यवसायों में पॉलिमर और रासायनिक निर्माता शामिल हैं, और समूह का मार्च 2024 तक के वर्ष में राजस्व 100 बिलियन डॉलर से अधिक था। अरबपति मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम के भी मालिक हैं।

अडानी भी हुए मालामाल

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भी सोमवार को तेजी देखने को मिली। इससे अडानी का नेटवर्थ भी 1.48 अरब डॉलर बढ़कर 77.5 अरब डॉलर हो गया। अडानी अब ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के 20वें पायदान पर हैं। एनवीडिया के शेयरों में गिरावट की वजह से जेनसेंग हुआंग सोमवार को 2.02 अरब डॉलर गंवा दिए। इससे उनकी रैकिंग घटी और अंबानी ने उन्हें 17वें पायदान पर ढकेल दिया।

क्यों उछली दौलत

मुकेश अंबानी की दौलत में उछाल के पीछे उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों को खरीदने के लिए सोमवार को लूट मच गई थी। आरआईएल के शेयर एनएसई पर 1,374 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। यह उछाल तब देखने को मिली, जब कंपनी ने मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 2% की वृद्धि के साथ 19,407 करोड़ रुपये की रिपोर्ट की, जो दलाल स्ट्रीट अनुमान 18,471 करोड़ रुपये से अधिक है। सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 5.07 पर्सेंट की बंपर उछाल के साथ 1366.30 रुपये पर बंद हुए।

Share:

  • IPL का नया वैभव, 11 छक्के, 7 चौके और 35 गेंद में सेंचुरी, 14 साल के सूर्यवंशी ने कई रिकॉड्र्स किए ध्वस्त

    Tue Apr 29 , 2025
    नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेले गए मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का तूफान देखने को मिला. वैभव सूर्यवंशी ने महज 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उनकी इस पारी के दम पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved