नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने विशाखापत्तनम में कहा है कि हम राज्य में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करके सबसे बड़ा और सबसे अच्छा डिजिटल नेटवर्क पदचिह्न बना रहे हैं।
मुकेश अंबानी ने कहा कि इसमें हमारे 4जी नेटवर्क में राज्य का 98 फीसदी हिस्सा शामिल है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में 5G का रोलआउट 2023 के अंत तक पूरा हो जाएगा। इससे अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र को लाभ होगा और आंध्र प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
रिलायंस ने आंध्र प्रदेश में 20,000 से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां और बड़ी संख्या में अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा की हैं। यह यहां शिक्षा के क्षेत्र में भी काम कर रही है। हम राज्य में 10 गीगावाट नवीकरणीय सौर ऊर्जा में भी निवेश करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved