• img-fluid

    Mukesh Ambani को आतंकी संगठन से मिली धमकी पर, मुंबई पुलिस ने कही ये बड़ी बात

    March 01, 2021

    मुंबई में बिजनसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर विस्फोटक (Visfotak) रखे जाने का मामला उलझता जा रहा है। रविवार (Sunday) को दावा किया गया था आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद ने विस्फोटक रखे जाने की जिम्मेदारी ली थी लेकिन अब इस मामले में एक और ट्विस्ट आ गया है। जैश-उल-हिंद (Jaish-UL-Hind) ने अब मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखे जाने से इनकार कर दिया है।

    इंडिया टुडे (India Today) की खबर के मुताबिक, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने आधिकारिक तौर पर जैश-उल-हिंद के एक बैनर को शेयर किया है जिसमें कहा गया है कि संगठन ने अंबानी को कभी कोई धमकी नहीं दी और मीडिया (Midiya) में आई खबरें फेक हैं। बीते गुरुवार को मुंबई में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Neeta Ambani) के घर के बाहर लावारिस गाड़ी में जिलेटिन स्टिक (विस्फोटक पदार्थ), मुंबई इंडियन्स के लोगो और एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी।

    अब मुंबई पुलिस ने जो बैनर जारी किया है उसके मुताबिक आतंकी संगठन ने कहा है कि वह कभी भी कुफ्रों से पैसे नहीं लेता और उसकी मुकेश अंबानी से कोई लड़ाई नहीं है। इस बैनर के ऊपर लिखा है, ‘अंबानी को जैश-उल-हिंद से कोई खतरा नहीं है।’ इस चिट्ठी में लिखा है, ‘हमारी लड़ाई बीजेपी और आरएसएस के फासीवाद से है।’ हालांकि, पुलिस अभी भी मामले की जांच में जुटी हुई है।

    वहीं, रविवार को जारी किए गई चिट्ठी में लिखा था, ‘टेलीग्राम ऐप पर मिले लेटर में कहा गया है, ‘अंबानी के घर के पास एसयूवी खड़ी करने वाला सही जगह पर पहुंच गया है। यह सिर्फ ट्रेलर था और पूरी पिक्चर आना अभी बाकी है।’ यही नहीं लेटर में अखलाक की हत्या, गुजरात के दंगों और दिल्ली की हिंसा का भी जिक्र किया गया है।

    पत्र में लिखा गया है, ‘अब तुम्हें इस बात पर हैरानी होनी चाहिए कि आखिर हम कौन हैं? हम वही अखलाक हैं, जिसे तुमने एक गाय के लिए मार डाला था। हम वे लोग हैं, जिन्हें दिल्ली की हिंसा में मारा गया था। हम वे बहने हैं, जिनका गुजरात में रेप किया गया था। हम तुम्हारी रात के बुरे सपने हैं। हम तुम्हारे पड़ोस में हैं। ऑफिस में हैं। तुम लोग हमें ऐसे पास कर देते हो, जैसे किसी सामान्य आदमी को। हम हर जगह हैं। हमें तुम्हारे जैसे प्रॉस्टिट्यूट कारोबारियों से दिक्कत है, जिसने बीजेपी और आरएसएस के हाथों अपनी आत्मा को बेच दिया है।’

    Share:

    INDORE : दाई बोली- डॉक्टर दंपति ने उसे बच्चे दिए थे, असली मां-बाप का उसे पता नहीं

    Mon Mar 1 , 2021
    बच्चे बेचने वाले गिरोह के सात में से पांच आरोपी फिर रिमांड पर इन्दौर। मेटरनिटी क्लिनिक (Maternity Clinic) से बच्चे चुराकर बेचने वाली दाई और बच्चों को अवैध रूप से लेने वाले दोनों दंपतियों को एसटीएफ ने पुन: रिमांड पर लिया है, ताकि बच्चों के असली मां-बाप का पता चल सके, लेकिन दाई कह रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved