• img-fluid

    मुकेश अंबानी ने बनाया 700 करोड़ का प्लान, इलेक्ट्रिक गाड़ी घर-घर पहुंचाएगी हर जरूरी सामान

  • May 29, 2023

    नई दिल्ली: देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (electric mobility) के लिए सरकार ने डिलीवरी और कारगो फ्लीट (Delivery and Cargo Fleet) को पूरी तरह इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट (convert) करने का लक्ष्य रखा है. सरकार के इस मिशन में देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भी साथ देने जा रहे हैं. हालांकि इस बार वह पर्दे के पीछे रहकर ये काम करने वाले हैं, और मुकेश अंबानी से फंडेड एक इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी 700 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है.

    ऑल्टीग्रीन प्रोपल्शन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी इलेक्ट्रिक कारगो व्हीकल बनाती है, जो देशभर में सामान की डिलीवरी करने के लिए इस्तेमाल होते हैं. ई-कॉमर्स के विस्तार के बाद देश में ऐसे व्हीकल्स की डिमांड बढ़ी है. ऑल्टग्रीन प्रोपल्शन इस बार 35 करोड़ डॉलर (करीब 2890 करोड़ रुपये) की वैल्यूएशन पर फंड जुटाने की प्लानिंग कर रही है. इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने बताया कि इस फंडिंग राउंड में कंपनी के कुछ मौजूदा इंवेस्टर्स अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं. वहीं कुछ की अपनी शेयर होल्डिंग बढ़ाने की भी उम्मीद है.

    हालांकि कंपनी की ये प्लानिंग अभी बेहद शुरुआती चरण में है. आने वाले समय में फंड रेजिंग से जुड़ी डिटेल्स में बदलाव हो सकता है. ब्लूमबर्ग की एक खबर में ऑल्टग्रीन प्रोपल्शन के सीईओ अमिताभ सरन की ओर से फंड रेजिंग के प्लान की पुष्टि की गई है. कंपनी जुलाई तक फंड जुटाने का काम पूरा कर सकती है.


    ऑल्टग्रीन की स्थापना साल 2013 में हुई थी. ये कंपनी इलेक्ट्रिक कारगो व्हीकल की डिजाइनिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक करती है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक ये सालाना 55,000 इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स कारगो व्हीकल का प्रोडक्शन करती है. कंपनी ने पिछले साल ए-सीरीज राउंड की फंडिंग जुटाई थी. इसमें कंपनी ने 3 अरब रुपये जुटाए थे.

    ए-सीरीज राउंड में ऑल्टग्रीन प्रोपल्शन ने सेंस वेंचर्स, रिलायंस ग्रुप की रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड, एक्सपोनेंशिया कैपिटल पार्टनर्स, मोमेंटम वेंचर कैपिटल और एक्युरेंट इंटरनेशनल ने कंपनी में निवेश किया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कंपनी में लगभग 50 करोड़ रुपये का निवेश किया है. रिलायंस ने ये निवेश 100 रुपये की फेस वैल्यू वाले 34,000 कंपल्सरी कन्वर्टिबल प्रिफरेंस शेयर्स के बदले में किया था. नई फंडिंग मिलने के बाद कंपनी का पूरा फोकस अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने पर होगा. इसके अलावा कंपनी अपने सर्विस और रिटेल नेटवर्क को भी मजबूत करेगी.

    Share:

    Moosewala Death Anniversary: मूसेवाला की गर्लफ्रेंड ने शादी को लेकर खाई ऐसी कसम

    Mon May 29 , 2023
    नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की बीते साल 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई थी. सिंगर की आज पुण्यतिथि है. सिद्धू मूसेवाला को गए हुए पूरे एक साल हो चुके हैं. सिंगर की हत्या पंजाब के मनसा जिले (Mansa district of Punjab) में लॉरेंस बिश्नोई के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved