मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार ने अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अरंगेत्रम सेरेमनी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटी समेत कई बड़े उद्योगपति पहुंचें। अंबानी परिवार के समारोह हमेशा से ही हाई प्रोफाइल रहते हैं। वह चाहे बेटी ईशा अंबानी की रॉयल शादी हो या फिर बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी का कार्यक्रम हो। उनके परिवार में होने वाले कार्यक्रमों पर देश भर की निगाहें रहती हैं। करोड़ों-अरबों रुपये खर्च किए जाते हैं।
देश दुनिया के टॉप बिजनेसमैन और जानी मानी हस्तियां शामिल होती हैं। आखिर हो भी क्यों न, मुकेश अंबानी भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के टाॅप रईसों में शामिल हैं। पिछले दिनों एशिया के सबसे अमीर अरबपति होने का तमगा एक बार फिर मुकेश अंबानी के नाम रहा, जब उन्होंने गौतम अडानी को एशिया के नंबर वन अरबपति की रेस में फिर पछाड़ दिया। मुकेश अंबानी की संपत्ति में 6.5 अरब डॉलर की उछाल दर्ज की गई है और दुनिया के टाॅप रईसों में वह पुन: छठे स्थान पर पहुंच गए। चलिए जानते हैं मुकेश अंबानी की कमाई, लग्जरी लाइफस्टाइल और नेट वर्थ के बारे में।
मुकेश अंबानी का आलीशान बंगला: मुंबई में स्थिति एंटीलिया का नाम आपने जरूर सुना होगा। सोशल मीडिया पर लग्जरी घरों की तस्वीरों में एक तस्वीर आपको एंटीलिया की भी मिल जाएगी। एंटीलिया मुकेश अंबानी का आशियाना है। दुनिया के सबसे महंगे घरों में एंटीलिया का नाम शामिल है। फोर्ब्स ने अपनी वेबसाइट पर शीर्ष अरबपतियों के 20 आलीशान घरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी के घर को भी स्थान दिया था। एंटीलिया 27 मंजिला इमारत है, जिसका स्ट्रक्चर बहुत ही खूबसूरत बना है, जो वहीं अंदर से इंटीरियर भी आकर्षक है। 400,000 वर्ग फुट में फैले इस घर को 2010 में तैयार किया गया था। एंटीलिया की कीमत लगभग एक से दो बिलियन डॉलर है।
मुकेश अंबानी के पास करोड़ों की गाड़ियां: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के आलीशान घर में करोड़ों की लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है। मुकेश अंबानी के पास दुनिया की सबसे महंगी कारें है, जिसमें तीन वैनिटी वैन भी शामिल हैं। उनके कार कलेक्शन में बेंटले, रोल्स रॉयस, मर्सिडीज बेंज समेत तमाम ब्रांड्स के अलग-अलग मॉडल की गाड़ियां शामिल हैं।
मुकेश अंबानी के पास प्राइवेट प्लेन: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अक्सर ही देश विदेश की यात्रा करते रहते हैं। सफर के लिए उनके पास केवल गाड़ियां ही नहीं, बल्कि आसमान में उड़ान भरने के लिए खुद का प्राइवेट प्लेन भी है। विदेश यात्रा या भारत में ही भ्रमण के लिए उनके पास तीन हेलीपैड भी हैं। मुकेश अंबानी की कार और प्राइवेट प्लेन की कीमत लगभग 107 करोड़ रुपये है।
मुकेश अंबानी की आय: रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी की इतनी लग्जरी लाइफस्टाइल के पीछे उनकी आय है। अपनी सालाना कमाई के जरिए मुकेश अंबानी पूरे अंबानी परिवार की लग्जरी लाइफस्टाइल को सपोर्ट करते हैं। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इस हिसाब से उनकी सालाना आय लगभग 52 करोड़ रुपये है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी की कंपनी सालाना 6 बिलियन से ज्यादा कमाती है।
मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति: मुकेश अंबानी की कमाई का मुख्य जरिया तेल और गैस बिजनेस है। रिलायंस जियो से भी वह बहुत अधिक कमाई करते हैं। एशिया के सबसे अमीर अरबपति और दुनिया में छठा स्थान पाने वाले अंबानी की नेट वर्थ हाल ही में 104.7 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। वह अपनी कमाई का बहुत सा पैसा वैश्विक स्तर पर कई बिजनेस में निवेश करते हैं। इसके अलावा मुकेश अंबानी ने लगभग 14,700 करोड़ रुपये निजी निवेश किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved