नई दिल्ली: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एक बार फिर से दुनिया के टॉप-10 अमीरों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में एंट्री कर ली है. अंबानी ने सिर्फ एक दिन में 19,000 करोड़ रुपये कमा डाले हैं और इसके बाद में वह ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) में 13वें स्थान पर आ गए हैं. फिलहाल अब टॉप-10 में अपना स्थान बनाने के लिए उन्हें सिर्फ 3 उद्योगपतियों को पीछे छोड़ना है. इस काम को करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा क्योंकि उनकी और अन्य लोगों की नेटवर्थ में बहुत ज्यादा फासला नहीं है.
आपको बता दें पिछले 24 घंटे में मुकेश अंबानी की संपत्ति 2 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ गई है. इसके इजाफे के बाद में अंबानी की नेटवर्थ 90 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है. इस पूरे साल की बात करें तो अभी तक मुकेश अंबानी को 3.46 अरब डॉलर का फायदा नेटवर्थ में देखने को मिला है.
आपको बता दें इस लिस्ट में 12वें स्थान पर फ्रांस के फ्रेंनकॉइस बेटनकोर्ट मेइर्स, जिनकी नेटवर्थ 92.6 अरब डॉलर है. इसके अलावा 11वें स्थान पर मैक्सिको के कार्लोस स्लिम हैं, जिनकी संपत्ति 97.2 अरब डॉलर के आसपास है. वहीं, 10वें स्थान पर अमेरिका के सर्गी ब्रिन हैं, जिनकी संपत्ति 104 अरब डॉलर के करीब है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की लिस्ट में अंबानी का स्थान 13वां है और माना जा रहा है कि वह जल्द ही फिर से टॉप-10 में एंट्री ले सकते हैं. अगर गौतम अडानी की बात की जाए तो इस लिस्ट में उनका 21वां स्थान है. वह अमीरों की लिस्ट में टॉप-20 से भी बाहर हैं.
दुनिया के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में पहले स्थान पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क बने हुए हैं. उनकी संपत्ति करीब 247 अरब डॉलर है. इस साल अब तक उनकी संपत्ति में 110 अरब डॉलर का फायदा हो चुका है, जिसमें से 13 अरब डॉलर उन्होंने सिर्फ 24 घंटों में कमाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मेटा के मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) हैं. उन्होंने इस साल अब तक 58.6 अरब डॉलर कमाए हैं और लंबे समय के बाद इस लिस्ट में शामिल हुए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved