• img-fluid

    एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बने मुकेश अंबानी

  • February 27, 2021

    मुंबई। भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं। कोरोना वायरस महामारी के दौरान एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज चीन के झोंग शानशान ने अपने नाम कर लिया था। झोंग शानशान ने भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी और चीन के जैक मा को पीछे छोड़ते हुए यह ताज अपने नाम किया था। अब करीब दो माह बाद एक बार फिर से मुकेश अंबानी पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।


    बता दें कि लगभग 80 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ, अंबानी फिर से झोंग शानशान की तुलना में अधिक संपत्ति वाले हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, चीनी बिजनेसमैन झोंग शानशान की कुल संपत्ति 76.6 बिलियन डॉलर है। पिछले एक सप्ताह में शानशान की कंपनी को 22 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। हालांकि, बाजारों में उतार-चढ़ाव भरे सप्ताह की वजह से मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपेक्षाकृत कम फायदे में रही। इसके बाद भी अमीरों की लिस्ट में वह पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।

    अंबानी ने पिछले दो वर्षों में अधिकांश समय एशिया के सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग का नेतृत्व करते हुए अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के जैक मा से लिया था। लेकिन, जैक मा की कंपनी को हुए नुकसान के बाद झोंग शानशान चीन के सबसे बड़े बिजनेसमैन बन गए। झोंग शानशान की कंपनी के ताकतवर होने व शेयर के मूल्य में वृद्धि का श्रेय दो कंपनियों – वैक्सीन निर्माता बीजिंग विकाई बायोलॉजिकल फार्मेसी एंटरप्राइजेज कंपनी और उनके बोतलबंद पानी फर्म को दिया जाता है।

    दिसंबर के अंत में झोंग शानशान अंबानी को पछाड़कर एशिया के सबसे बड़े रईस बने थे, लेकिन अब एक बार फिर से वह दूसरे स्थान पर चले गए हैं। 2021 की शुरुआत में वॉरेन बफेट को पछाड़कर झोंग शानशान पृथ्वी का छठा सबसे धनी व्यक्ति था। झोंग शानशान का चीन में बोतल बंद पानी का बहुत बड़ा कोरोबार है। उनकी कंपनी चीन में बोतल बंद पानी के कारोबोर में नंबर एक होने का दावा करती है। चीन में ज्यादातर लोग स्वास्थ्य कारणों की वजह से नल का पानी नहीं पीते। माना जाता है कि उनकी कंपनी का चीन में काफी अच्छा नाम है।

    Share:

    दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI and T20 series के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम घोषित

    Sat Feb 27 , 2021
    नई दिल्ली। अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिनी और टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों के श्रृंखला खेलेगी। श्रृंखला के सभी मैच लखनऊ के करीब एकाना में स्थित भारत रत्न श्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved