img-fluid

मुकेश अंबानी अपने परिवार की 4 पीढ़ियों के साथ पहुंचे महाकुंभ, कोकिलाबेन भी आई प्रयागराज

February 11, 2025

प्रयागराज। प्रयागराज (Prayagraj) में भव्य महाकुंभ का आयोजन जारी है। हर रोज लाखों-करोड़ों की संख्या में भक्त गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज में पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी (mukesh ambani) अपने पूरे परिवार समेत महाकुंभ में पहुंचे हैं। खास बात ये है कि मुकेश अंबानी अपने परिवार की 4 पीढ़ियों के साथ महाकुंभ पहुंचे हैं। मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी भी प्रयागराज आई हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ प्रयागराज के अरैल घाट पहुंचे हैं। उनके साथ मां कोकिलाबेन अंबानी, बेटे अनंत और आकाश अंबानी, आकाश की पत्नी श्लोका मेहता और उनके दोनों बच्चे पृथ्वी और वेदा को भी कड़ी सुरक्षा के बीच अरैल घाट पर नाव की ओर ले जाया गया है। कोकिलाबेन अंबानी अपनी दोनों बेटियों के साथ महाकुंभ में शामिल होने के लिए त्रिवेणी संगम पहुंचीं हैं।


अंबानी परिवार को एक साथ नाव पर चढ़ते हुए देखा गया है। माना जा रहा है कि सभी त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे। बता दें कि माघ पूर्णिमा से पहले बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में उमड़ रहे हैं। बीते महीने मुकेश अंबानी के छोटे भाई और उद्योगपति अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी भी महाकुंभ में शामिल हुए थे और संगम में स्नान किया था।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में हर रोज बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, त्रिवेणी संगम अब तक करीब 45 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने स्नान कर लिया है। बता दें कि अनुमान के मुताबिक, महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोगों के शामिल होने का अनुमान था। हालांकि, अब ये आंकड़ा इससे कहीं अधिक जा सकता है। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी। वहीं, इसका समापन 26 फरवरी को होगा।

Share:

अब दिल्ली की प्रगति को आगे बढ़ाएगी डबल इंजन सरकार - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

Tue Feb 11 , 2025
गुना । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindhia) ने कहा कि डबल इंजन सरकार अब (Now Double Engine Government) दिल्ली की प्रगति को आगे बढ़ाएगी (Will take forward the Progress of Delhi) । ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर जनता का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved