• img-fluid

    महिदपुर मंडी में मुहूर्त के सौदे…सोयाबीन 13 हजार 111 रुपए क्विंटल में नीलाम

  • November 05, 2024

    महिदपुर। कृषि उपज मण्डी में दीपावली पर्व अवकाश के बाद सोमवार प्रात: मण्डी प्रांगण में हनुमान मन्दिर पर विधायक दिनेश जैन बोस एवं भारसाधक अधिकारी अजय हिंगे, व्यापारी संघ पदाधिकारी की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना के बाद मुहूर्त के सौदे हुए।



    महिदपुर तहसील अनाज व्यापारी संघ द्वारा विधायक दिनेश जैन बोस तथा मण्डी सचिव आश्विन सिन्हा का सम्मान किया गया। शुभ मुहूर्त के लिए मंडी में मौजूद कृषि उपज की कुल 15 बैलगाडिय़ों का ड्रा के माध्यम से चयन किया गया। प्रथम बैलगाड़ी अर्जुनसिंह निवासी परासली उपज सोयाबीन 13111.25 पैसे उच्चतम भाव पर फर्म जयचन्द रखबचन्द चौपड़ा, प्रो. अजय चौपड़ा, द्वितीय बैलगाड़ी पवन पिता दौलतराम निवासी भीमाखेड़ा उपज सोयाबीन 9111.21 रुपए उच्चतम भाव पर फर्म राधाकृष्ण ट्रैडिंग कम्पनी प्रो. हिम्मतसिंह एवं तृतीय बैलगाड़ी भगवानसिंह निवासी पिपलीखेड़ा उपज सोयाबीन 7111.25 रुपए उच्चतम भाव पर फर्म कंचन कार्पोरेशन प्रो. अशोक जायसवाल द्वारा क्रय किया गया तथा गेहूँ की बैलगाड़ी कृषक भवरलाल भीमाखेड़ा भाव 7001.25 रुपए में फर्म श्री एग्रो प्रो. आशीष चौपड़ा तथा इसके साथ अलबेली गाड़ी कृषक सुनील आंजना निवासी खोरिया सोयाबीन भाव 16501.25 रुपए फर्म महावीर इन्टरप्राईजेश प्रो. वर्धमान गादिया द्वारा क्रय किया गया। इस अवसर पर भारसाधक अधिकारी अजय हिंगे, मण्डी सचिव आश्विन सिन्हा, व्यापारी संघ के अध्यक्ष वर्धमान गादिया, आशीष चौपड़ा, अजय चौपड़ा, मनोज यादव, अजय धाड़ीवाल, सुभाषचन्द्र नाहर, श्रीपाल चौपड़ा, अशोक जायसवाल, रमेश मूणत, अंकित जायसवाल, गोलू यादव, शैलेष आंचलिया, अनिल राठी, हरचन्द मईडा, लोकेश मिश्रा, हरिनारायण प्रजापति, रूपसिंह राणावत, नरेन्द्र कसेरा, मनोज परमार उपस्थित थे।

    Share:

    उज्जैन जिले की इकाई में नागदा को भी प्रतिनिधित्व

    Tue Nov 5 , 2024
    जिला स्तर पर बनेगी व्यापारी कल्याण बोर्ड की इकाई नागदा। प्रदेशभर में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की जिला स्तरीय इकाईयों का गठन होगा। नागदा से भी एक प्रतिनिधि को इस इकाई में शामिल करेंगे, जो आपकी समस्याओं को जिले, फिर जिले से राष्ट्रीय इकाई तक पहुँचाई जाएगी। व्यापारियों की समस्या को केंद्र सरकार के संज्ञान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved