• img-fluid

    Muda case: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से जुड़ी याचिका पर हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला

  • September 24, 2024

    बेंगलूरू। कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) आज मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) द्वारा दायर याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा। हाईकोर्ट ने 12 सितंबर को मामले की सुनवाई को पूरा कर अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था। इस याचिका में सिद्धारमैया ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (Muda) मामले में उनके खिलाफ राज्यपाल थावरचंद गहलोत (Thaawarchand Gehlot) द्वारा जांच के लिए दी गई मंजूरी को चुनौती दी है।


    तीनों पक्ष पेश कर चुके हैं दलीलें
    जस्टिस एम नागप्रसन्ना आज अपना फैसला सुनाएंगे। सिद्धारमैया की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई वरिष्ठ वकीलों ने दलीलें पेश कर चुके हैं। जबकि राज्यपाल थावर चंद गहलोत की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए थे। इसके अलावा शिकायतकर्ताओं के वकील स्नेहमई कृष्णा और टीजे अब्राहम ने भी अपनी दलीलें पेश की हैं।

    शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि एमयूडीए ने मैसूर की एक प्राइम लोकेशन पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी को अवैध रूप से 14 भूखंड आवंटित किए। कर्नाटक हाईकोर्ट ने 19 अगस्त को पारित अपने अंतरिम आदेश में सिद्धारमैया को अस्थायी राहत दे दी थी। इसके साथ ही बेंगलुरू की एक विशेष अदालत को भी आगे की कार्यवाही स्थगित करने और राज्यपाल द्वारा दी गई मंजूरी के पालन में कोई भी जल्दबाजी वाली कार्रवाई न करने के निर्देश दिए थे।

    31 अगस्त को कर्नाटक के राज्यपाल के कार्यालय ने हाईकोर्ट को बताया था कि मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण घोटाले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति “विचार-विमर्श” के बाद दी गई थी। अगस्त में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर मुकदमा चलाने की अनुमति दिए जाने के खिलाफ कर्नाटक सरकार के मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों ने ‘राजभवन चलो’ विरोध प्रदर्शन किया था।

    राज्यपाल ने सचिव से मांगी विस्तृत रिपोर्ट
    कांग्रेस ने राज्यपाल पर भेदभावपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्यपाल के समक्ष कई अन्य मामले भी लंबित हैं, लेकिन उन्होंने उन पर कोई निर्णय नहीं लिया है। इसी बीच राज्यपाल गहलोत ने पिछले सप्ताह राज्य की मुख्य सचिव शालिनी रजनीश को कथित एमयूडीए घोटाले पर दस्तावेजों के साथ विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

    यह है पूरा मामला
    दरअसल, कर्नाटक में मुदा जमीन आवंटन घोटाले में सीएम सिद्धारमैया को राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही उनके खिलाफ जांच शुरू करने और मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है। राज्यपाल के आदेश को सीएम सिद्धारमैया ने हाईकोर्ट में चुनौती दी। हाईकोर्ट ने सुनवाई 31 अगस्त तक के लिए टाल दी है। कोर्ट ने 19 अगस्त के अंतरिम आदेश को भी बढ़ा दिया। इसमें हाईकोर्ट ने विशेष एमपी एमएलए कोर्ट को सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ शिकायतों की सुनवाई को अगली कार्यवाही तक स्थगित करने के लिए कहा था।

    Share:

    बांग्लादेश के तेवर नहीं हो रहे कम, अब अमित शाह के बयान पर ऐतराज जताया

    Tue Sep 24 , 2024
    नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश के तेवर कम नहीं हो रहे हैं. पहले बांग्लादेश ने राष्ट्रगान को लेकर भारत पर आरोप लगाया, जिसके बाद अब बांग्लादेश ने गृह मंत्री अमित शाह के दिए गए बयान पर नाराजगी जताई है. अमित शाह ने शुक्रवार को झारखंड दौरे के दौरान बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved