img-fluid

एमटीएच को आज से रोज मिलेगा 1 लाख लीटर पानी

  • April 23, 2025

    • अग्निबाण की खबर का असर
    • निगम के अपर आयुक्त ने मरीजों के दर्द को समझा, मातहतों को हडक़ाया और तेजी से काम करवाया
    • चार इंच का कनेक्शन दिया जाएगा अस्पताल को

    इंदौर। शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित एमटीएच अस्पताल को आज से ही 1 लाख लीटर पानी हर दिन दिया जाएगा। अग्निबाण द्वारा कल अस्पताल में पानी के अभाव में मरीजों का इलाज और ऑपरेशन बंद हो जाने का खुलासा किए जाने के बाद नगर निगम के अपर आयुक्त सक्रिय हुए और अपने मातहतों को हडक़ाया। इसी का परिणाम है कि आज से इस अस्पताल की पानी की आवश्यकता पूर्ण कर देने का दावा किया जा रहा है।

    अग्निबाण द्वारा अपने कल के अंक में ही इस अस्पताल में पानी के अभाव में पैदा हुए हालात का विस्तार से ब्योरा दिया गया था। इस समाचार के छपने के बाद पूरे प्रशासन तंत्र में हलचल हो गई। स्वास्थ्य विभाग से लेकर नगर निगम तक के अधिकारी इस अस्पताल को लेकर चिंता करते हुए नजर आने लगे। इस बारे में पूछे जाने पर नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि इस अस्पताल की पानी की आवश्यकता और वहां पर बनी गंभीर स्थिति से हम वाकिफ हैं। इस अस्पताल को चार इंच का बल्क कनेक्शन देने का फैसला हो गया है। इस कनेक्शन को दिए जाने से अस्पताल को हर दिन 1 लाख लीटर से ज्यादा पानी आसानी के साथ मिल जाएगा। यह कनेक्शन देने के लिए पाइप लाइन में जो आवश्यक कार्य किया जाना चाहिए था वह किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि आज बुधवार के दिन से ही अस्पताल को इसकी आवश्यकता के अनुसार पानी मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन में जो कार्य हो रहा था वह करीब-करीब पूरा हो गया है। ऐसे में अब इस अस्पताल को भरपूर पानी देने में हमारे सामने कोई समस्या नहीं है।


    सात दिन से बंद थे आपरेशन… अस्पताल प्रबंधन ने जमा कराए 8.75 लाख
    इस अस्पताल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट प्रोफेसर डॉ. नीलेश दलाल ने अग्निबाण को बताया कि पिछले 7 दिन से अस्पताल में ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं। अस्पताल में जिन महिलाओं की प्रसूति होना है उन महिलाओं की प्रसूति के कार्य को बराबर किया जा रहा है। इसके अलावा गायनिक समस्याओं के चलते जिन महिलाओं के ऑपरेशन किया जाना हैं वह ऑपरेशन रोक दिए गए हैं।

    उन्होंने बताया कि अस्पताल को हर दिन 100000 लीटर पानी की जरूरत होती है। इस पानी से अस्पताल और मरीजों की आवश्यकता की पूर्ति होती है। नगर निगम की ओर से हमें हर दिन 6000 लीटर की क्षमता वाले टैंकर से 6 टैंकर पानी दिया जा रहा है। निगम से हमें इस तरह से 36000 लीटर पानी मिल पा रहा है। अब एक लाख लीटर की आवश्यकता के मुकाबले में 36000 लीटर पानी से कोई काम नहीं हो सकता है। अस्पताल के सुविधाघर में हालत खराब है। हमारे द्वारा नगर निगम से पानी का बल्क कनेक्शन देने के लिए आग्रह किया गया है। इस कार्य के लिए निगम द्वारा 8.75 लाख रुपए की राशि जमा करने के लिए कहा गया था, वह राशि भी जमा करवा दी गई है। राशि जमा होने के बाद अब निगम अधिकारियों की टीम वहां पहुंचकर पानी की व्यवस्था के लिए तैयारियां कर रही हैं, ताकि अस्पताल में फिर पानी की किल्लत न हो। नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों के मुताबिक इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को खासतौर पर निर्देशित किया गया है कि अस्पताल में पानी की किल्लत न हो, इसके लिए वे खासतौर पर निगरानी रखें और अस्पताल के प्रबंधकों के साथ विचार-विमर्श करें।

    Share:

    छावनी में अब रहवासी खुद शुरू करेंगे तोडफ़ोड़, 8 दिन की मोहलत

    Wed Apr 23 , 2025
    इंदौर। छावनी की प्रस्तावित 80 फीट चौड़ी सडक़ को फिलहाल पहले चरण में 60 फीट के मान से बनाने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए रहवासियों को 8 दिनों की मोहलत दी गई है, ताकि वे अपनी बाधाएं खुद हटा लें। कल प्रभारी महापौर से लेकर विधायक और एमआईसी मेंबर क्षेत्र में व्यापारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved