नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को 8 रनों से शानदार जीत मिली. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 226 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. आरसीबी की टीम चेज करते हुए 218 रन ही बना सकी. अंतिम ओवर में उन्हें 19 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह 10 रन ही बना सके. सीएसके के एक तेज गेंदबाज ने आरसीबी को यह करने से रोका. यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि मलिंगा का डुप्लीकेट मथीशा पथिराना है.
मथीशा को लेकर धोनी ने 1 साल पहले ही बड़ी भविष्यवाणी की थी. साल 2022 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने जब राजस्थान के खिलाफ मैच खेला था, तो पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धोनी ने मथीशा पथिराना के बारे में कहा था, ” हमारा मलिंगा बहुत शानदार है. उसे चुनना बेहद कठिन है. लेकिन मुझे लगता है कि वह हमारे लिए अगले साल (2023) में अहम साबित होगा.”
बता दें कि पथिराना का एक्शन मलिंगा से मिलता जुलता है. वह उनके जैसी ही गेंदबाजी करते हैं. उन्हें साल 2022 में सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला था. इस दौरान उन्होंने दो मैचों में 6.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 52 रन दिए थे. इसके लावा उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए थे.
इस साल भी मथीशा ने अब तक एक मैच खेले हैं और इस एक मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. भले उन्होंने 4 ओवर में 44 रन दिए लेकिन 2 विकेट भी चटकाए और अंतिम ओवर में रनों का बचाव भी किया. मथीशा ने अब तक श्रीलंका के लिए सिर्फ एक टी20 मैच खेला है. उसके बाद उन्हें इंटरनेशनल टीम में कभी मौका नहीं मिला.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved