• img-fluid

    एमएस धोनी के फैन ने की आत्महत्या, माही की दीवानगी में घर को रंगवाया था पीला

  • January 19, 2024

    अरनगुर: साल 2020 में सुर्खियों में आने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के फैन ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. धोनी के इस फैन ने अपने घर को चेन्नई सुपर किंग्स के पीले रंग में रंगवाया था और इस पर होम ऑफ धोनी फैन लिखवाया था. 2020 में धोनी का ये फैन वायरल हो गया था. धोनी का ये फैन तमिलनाडु के अरनगुर में उसी घर में मृत्य पाया गया है. धोनी के इस फैन का नाम गोपी कृष्णनन था. रामाथम पुलिस अधिकारी ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि इस मामले में पुरानी दुश्मनी का शक है. पुलिस ने बताया कि 34 साल के कृष्णनन ने सुबह तकरीबन 4:30 बजे आत्म हत्या कर ली.

    कृष्णा के भाई राम ने थांथी बताया कि उनके भाई का पड़ोस के गांव के कुछ लोगों से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. हाल ही में कृष्णनन की उनकी झड़प भी हुई थी जिसमें उसे चोटें आई थीं. उनके भाई ने बताया कि इसके बाद वह काफी दुखी था. रामनाथम पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है. निश्चित तौर पर धोनी इस मामले को सुनकर दुख में डूब जाएंगे.


    परिवार था साथ : धोनी के इस फैन का वीडियो जब वायरल हुआ था उन्होंने कहा था कि ये ऐसा काम नहीं है जो आसानी से किया जाए. इसके लिए पूरे परिवार को साथ आना चाहिए इसके बाद ही आप आगे बढ़ते हैं. घर को सीएसके के रंग में रंगवाने और इसे धोनी के नाम करने पर पूरा परिवार उनके साथ था. उन्होंने अपने वायरल वीडियो में पूरे परिवार को शुक्रिया कहा था.

    धोनी ने की थी तारीफ : धोनी के पास कृष्णनन का वायरल वीडियो पहुंच गया था. धोनी ने जब देखा कि कृष्णनन ने अपना घर पीले रंग में रंगवाया है और घर का नाम उनके नाम पर रखा है तो वह काफी खुश हुए थे. उन्होंने इसकी तारीफ की थी और कहा था कि ये शानदार काम है. अब धोनी अगर कृष्णनन की आत्महत्या करने की खबर सुनेंगे तो निश्चित तौर पर काफी दुखी होंगे.

    Share:

    बिलकिस बानो के दोषियों को SC से राहत नहीं, सरेंडर के लिए मांगी थी मोहलत

    Fri Jan 19 , 2024
    नई दिल्ली: बिलकिस बानो मामले में दोषियों ने सरेंडर करने की अवधि को बढ़ाने की मांग की थी. उन्हें सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है. शीर्ष अदालत ने सभी दोषियों की ओर से दाखिल की गई याचिकाओं को खारिज कर दिया है. जस्टिस बीवी नगरत्ना की पीठ ने सभी याचिकाओं को खारिज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved