• img-fluid

    MS धोनी आज बनाएंगे दोहरे शतक का खास रिकॉर्ड, CSK को दिला चुके हैं 6 टाइटल

  • April 12, 2023

    नई दिल्ली: एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत आईपीएल 2023 में अच्छी नहीं रही. उसे पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से हार मिली. लेकिन सीएसके ने इसके बाद बेहतरीन वापसी की और लगातार 2 मैच जीत लिए. टीम अपने चौथे मुकाबले में आज राजस्थान राॅयल्स से भिड़ेगी. संजू सैमसन की टीम राजस्थान भी 3 में से 2 मुकाबले जीत चुकी है.

    एमएस धोनी की अगुआई में टीम आज अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान से भिड़ेगी. मैच में एमएस धोनी खास रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं. यह बतौर कप्तान धोनी का आईपीएल में सीएसके की ओर से 200वां मैच होगा. ऐसे में वे इसमें जीत हासिल करना चाहेंगे. सीएसके ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज की है. वे सीएसके को ओवरऑल 6 टी20 के टाइटल दिला चुके हैं.

    एमएस धोनी ने आईपीएल में अब तक सीएसके की ओर से 199 मैच में कप्तानी की है. 120 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 78 में हार. एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 8 तो सुरेश रैना ने 5 मैच में चेन्नई की कमान संभाली. जडेजा सिर्फ 2 मैच जीत सके, तो रैना को एक मैच में जीत मिली. पिछले सीजन से पहले जडेजा को कमान मिली थी, लेकिन सीएसके के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.


    एमएस धोनी के ओवरऑल आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने सबसे अधिक 213 मैच में कप्तानी की है. अन्य कोई कप्तान 150 मैच तक भी नहीं पहुंच सका है. धोनी ने 14 मैच में राइजिंग पुणे जायंट्स की कमान संभाली. 5 में उन्हें जीत मिली, जबकि 9 में हार मिली. खराब प्रदर्शन के बाद धोनी की जगह ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पुणे का कप्तान बनाया गया था.

    एमएस धोनी आईपीएल के सफलतम कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार आईपीएल का खिताब दिलाया है. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 5 खिताब जीत चुके हैं. धोनी इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स को 2 बार चैंपियंस लीग टी20 का टाइटल दिलाया. चैंपियंस लीग के 6 सीजन हुए. हालांकि 2014 के बाद से इसका आयोजन नहीं हो रहा है. मुंबई इंडियंस ने भी 2 बार खिताब जीता है.

    एमएस धोनी ने आईपीएल में अब तक कुल 237 मुकाबले खेले हैं. 39 की औसत से 5004 रन भी बनाए हैं. 24 अर्धशतक जड़ा है. नाबाद 84 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 136 का है. वे 200 से अधिक छक्के भी लगा चुके हैं. धोनी बतौर कप्तान टीम इंडिया को 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया. 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा किया.

    Share:

    14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर देश भर में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, केंद्र ने जारी की अधिसूचना

    Wed Apr 12 , 2023
    नई द‍िल्‍ली: अंबेडकर जयंती पर राष्‍ट्रीय अवकाश घोष‍ित करने की लंबे समय से मांग की जाती रही है. ले‍क‍िन अब केंद्र सरकार ने संव‍िधान न‍िर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (Ambedkar Jayanti National Holiday) के जन्‍म द‍िवस पर 14 अप्रैल को राष्‍ट्रीय अवकाश घोष‍ित कर द‍िया है. इस संबंध में केंद्र सरकार (Central Government) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved