• img-fluid

    IPL 2022: MS धोनी RCB के खिलाफ मैच में बनाएंगे रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले होंगे दूसरे खिलाड़ी

  • May 04, 2022


    पुणे: एमएस धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनने के बाद टीम जीत की राह पर लौट आई है. 1 मई को पुणे में खेले गए मैच में सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हराया. आज इसी मैदान पर धोनी की टीम रॉयल चलैंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. सीएसके को अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखने के लिए मैच जीतना होगा.

    RCB के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए खास है. वह इस मैच में व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करेंगे. MS धोनी आज CSK के लिए 200वां IPL मैच खेलेंगे. वह एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 या उससे अधिक मैच खेलने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले विराट कोहली एक टीम के लिए 200 या उससे अधिक मैच खेल चुके हैं. विराट ने आरसीबी के लिए अब तक 217 मुकाबले खेले हैं. आईपीएल में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है.


    कप्तान के तौर पर 302वां मैच
    एमएस धोनी टी-20 कप्तान के तौर पर आज अपना 302वां मैच खेलेंगे. वह कप्तान के रूप में अब तक 5994 टी-20 रन बना चुके हैं. अगर आज वह 6 रन और बनाते हैं तो धोनी कप्तान के रूप में 6 हजार रन पूरे कर लेंगे. यह रिकॉर्ड बनाने वाले वह दूसरे कप्तान होंगे. विराट कोहली ने 190 टी-20 मैचों में कप्तानी करते हुए 6451 रन बनाए हैं. वह टी-20 क्रिेकेट में पांच शतक और 48 भी अर्धशतक लगा चुके हैं.

    RCB धोनी की पसंदीदा विपक्षी टीम
    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर धोनी की पसंदीदा विपक्षी टीम रही है. वह आरसीबी के खिलाफ अब तक 836 रन बना चुके हैं. इसके अलावा धोनी ने बैंगलोर के खिलाफ 46 छक्के लगाए हैं. अगर धोनी आज के मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ 4 छक्के लगाते हैं तो वह आईपीएल में किसी भी टीम के खिलाफ 50 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

    Share:

    CM भगवंत मान बोले- पंजाब में भी नाजायज कब्जों को हटाने के लिए चलेगा बुलडोजर

    Wed May 4 , 2022
    चंडीगढ़: यूपी के बाद अब पंजाब में नाजायज कब्जों को हटाने के लिए बुलडोजर चलेगा. सीएम भगवंत मान ने कहा कि जिन भी रसूखदार लोगों ने जमीनों पर नाजायज कब्जे कर रखे हैं, उन पर बुलडोजर चलाया जाएगा. मान ने कहा कि विपक्ष में बैठे कुछ लोग सरकारी कोठियां खाली करने को तैयार नहीं हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved