अहमदाबाद: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2023 में जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे. टी20 लीग के 16वें सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) आज मुकाबला खेलने उतर रही है. सीएसके को पिछले सीजन के अंतिम तीनों मैच में हार मिली थी. ऐसे में उस पर दबाव होगा. पंड्या कई बार धोनी को अपना मेंटॉर बता चुके हैं. पिछले सीजन में पंड्या की टीम 2 बार गुरु धोनी की टीम को हराने में सफल रही थी. आज होने वाला मैच शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.
गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. लेग स्पिनर राशिद खान फिर बेहतरीन प्रदर्शन करने को तैयार हैं. वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या ने फिटनेस पर खूब मेहनत की है. पिछले आईपीएल में उन्होंने चोट के बाद शानदार वापसी की. टीम को पहले मैच में डेविड मिलर की कमी खलेगी, लेकिन राहुल तेवतिया इस कमी को पूरा करना चाहेंगे. टीम ने ऑक्शन में केन विलियम्सन को खरीदा है. वे टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं.
सीएसके रही थी 9वें पायदान पर
दूसरी ओर 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सीजन बेहद खराब रहा था. टीम टेबल में 9वें स्थान पर थी. धोनी 41 साल के हो चुके है, लेकिन कप्तानी में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. बेन स्टोक्स गुजरात टाइटंस के खिलाफ गेंदबाजी नहीं करेंगे, लेकिन वे बल्ले से मैच का रुख बदल सकते हैं. प्लेइंग-11 में डेवॉन कॉनवे, बेन स्टोक्स और मोईन अली जैसे विदेशी खिलाड़ियों को जगह मिल सकती हैं. रवींद्र जडेजा और अंबाती रायुडू अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं.
शमी पर रहेगी नजर
गुजरात की बात करें तो, मोहम्मद शमी के अलावा बतौर भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी भी हैं. शमी ने पिछले सीजन में नई गेंद से कमाल का खेल दिखाया था. अल्जारी जोसफ भी बैटर्स को परेशान करते रहे हैं. बतौर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को खेलना तय है. वे बतौर ओपनर उतर सकते हैं. केएस भरत को इंतजार करना होगा.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved