नई दिल्ली (New Delhi)। सोमवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स (Chennai Super Kings and Lucknow Super Giants) के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने 200-200 से ज्यादा रन बनाए। हालांकि, जीत चेन्नई को मिली, लेकिन इस दौरान टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Captain Mahendra Singh Dhoni) ने अपने खिलाड़ियों को वॉर्निंग दे दी कि वे कप्तानी छोड़ सकते हैं, क्योंकि वे एक चीज से तंग आ गए हैं कि गेंदबाज बहुत नो बॉल और वाइड फेंक रहे हैं।
एमएस धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, “तेज गेंदबाजी में हमें थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करने की जरूरत है। महत्वपूर्ण यह है कि विपक्षी गेंदबाज क्या कर रहे हैं इस पर नजर रखी जाए। एक और बात यह है कि उन्हें नो बॉल या अतिरिक्त वाइड नहीं फेंकनी होगी। या उन्हें नए कप्तान की कप्तानी में खेलना होगा। यह मेरी दूसरी चेतावनी होगी और फिर मैं रवाना हो जाऊंगा।”
धोनी ने इस दौरान यह भी कहा था, “शानदार हाई स्कोरिंग गेम (high scoring game)। हम सभी सोच रहे थे कि विकेट कैसा होगा। यह एकदम सही पहला गेम था जो हो सकता था। मैंने सोचा था कि विकेट बहुत धीमा होगा, लेकिन यह ऐसा विकेट था जहां आप रन बना सकते थे। मैं विकेट से काफी हैरान था, लेकिन हमें देखना होगा कि क्या हम हर मैच में इस तरह का विकेट बना सकते हैं।” इस मैच में CSK ने 217 रन बनाए और 12 रन से जीत दर्ज की।
3 नो बॉल और 13 वाइड
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने इस मैच में 3 नो बॉल फेंकी और कुल 13 वाइड फेंकी। इस तरह चेन्नई की टीम ने 18 रन अतिरिक्त के रूप में लुटाए, जो काफी ज्यादा हैं। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाजों ने एक नो बॉल और सात वाइड फेंकी थीं। चेन्नई के गेंदबाजों ने आईपीएल 2023 के पहले मैच में भी 2 नो बॉल फेंकी थीं, लेकिन सिर्फ 4 ही वाइड देखने को मिली थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved