• img-fluid

    मिसेज श्रीलंका : मंच से उतारा ब्यूटी क्वीन का ताज, रनर अप को पहनाकर की सरेआम बेइज्‍जती

  • April 07, 2021

    कोलंबो। श्रीलंका(Sri Lanka) में ब्यूटी कॉन्टेस्ट (Beauty contest) के दौरान विनर (Winner) को लेकर स्टेज पर ही विवाद हो गया. मिसेज श्रीलंका (Mrs Sri Lanka) का ताज पहनाने के बाद विजेता का नाम अचानक ही बदल दिया गया. इसके बाद मिसेज वर्ल्ड (Mrs World) ने श्रीलंका की ब्यूटी क्वीन (Sri Lankan Beauty Queen) का ताज मंच पर ही उतार लिया और रनर अप को ये ताज पहना दिया.
    श्रीलंका में मिसेज श्रीलंका चुनी गई पुष्पिका डी सिल्वा (Pushpika De Silva) पर आरोप लगाया गया कि वो तलाक ले चुकी हैं और शादीशुदा जिंदगी नहीं जीती. जिसकी वजह से उन्हें विजेता घोषित नहीं किया जा सकता है.



    इस दौरान विसेज वर्ल्ड (Mrs World) ने उनके सिर से ताज उतार दिया और उन्होंने मंच पर ही रनर अप को ताज पहना दिया. इस घटना से मिसेज श्रीलंका चुनी गई पुष्पिका डी सिल्वा ने कहा कि उनके सिर पर चोट पहुंची और वो इसके लिए अब कानूनी कार्रवाई करेंगी.
    पुष्पिका डी सिल्वा ने इस पूरी घटना को लेकर फेसबुक पोस्ट लिखा और बताया कि आखिर हुआ क्या था. उन्होंने लिखा, ‘मुझे पता है कि आप उस अप्रत्याशित घटना के बारे में मेरी प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे हैं. कहने को तो बहुत कुछ है, पर यहां सिर्फ जरूरी बातें ही पोस्ट करूंगी.’ उन्होंने आगे लिखा कि उनके बारे में जो अफवाह उड़ाई गई, वो गलत हैं. वो तलाकशुदा नहीं हैं. हालांकि ये सच है कि वो अपने पति के साथ नहीं रहती.
    मिसेज वर्ल्ड के आयोजकों ने इस पूरे मामले पर माफी मांगी और कहा कि उन्होंने ये अवॉर्ड पुष्पिका डी सिल्वा को ही देने का फैसला किया है और कहा है कि मिसेज वर्ल्ड ने मंच पर जो कुछ किया, उसके लिए उन्हें खेद है. और इसके लिए उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुष्पिका डी सिल्वा ही श्रीलंका की तरफ से मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता में भागीदारी करेंगी.

    Share:

    CM Gehlot की मांग, 18 साल से ऊपर सभी को लगे कोरोना टीका, PM Modi को लिखा पत्र

    Wed Apr 7 , 2021
    जयपुर । देश में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री (Chief Minister Rajasthan) अशोल गहलोत (Ashol Gehlot) ने कोविड संक्रमण (Covid infection) पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने एसओपी निर्धारित करने और 18 साल (18 years of […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved