• img-fluid

    वाहन चोरी में पकड़ाया ‘मिस्टर इंदौर’

  • October 23, 2021

    इंदौर।  जूनी इंदौर पुलिस (Juni Indore Police) ने बॉडी बिल्डिंग (Body Building) में 2017-2018 में ‘मिस्टर इंदौर’ (Mr. Indore) रहे जिम ट्रेनर (Gym Trainer) और उसके नौकर (Servant) को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इनसे चोरी की गाडिय़ां भी जब्त हुई हैं। इन्हें चैकिंग (Checking) के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया था। पूछताछ में पता चला है कि दोनों देर रात से लेकर अलसुबह चोरी की वारदात को अंजाम देते थे, वहीं इनके टारगेट पर होटलों, होस्टलों (Hostels) और सुनसान जगह खड़े वाहन रहते थे। चुराए वाहनों को शहर के बाहर सस्ते दामों में बेच देते थे। दो दिन पहले चोरी किए वाहन बेचने से पहले ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।


    पुलिस सूत्रों (Police Sources) के हवाले से खबर है कि जूनी इंदौर पुलिस ने कल दिन में एक वाहन चोर गिरोह (Vehicle Thief Gang) के दो बदमाशों को पकड़ा है। उनसे चोरी की तीन मोटरसाइकिलें (Motorcycles) बरामद हुई हैं। एक मोटरसाइकिल (Motorcycle) खंडवा (Khandwa) तरफ बेची है, जिसे पुलिस बरामद करने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के नाम अभिषेक पंवार और जितेंद्र हैं। अभिषेक भोलाराम उस्ताद मार्ग (Bhoparam Ustad Marg) पर एक जिम संचालक और ट्रेनर है। जितेंद्र उसका नौकर है। दोनों को कल जूनी इंदौर पुलिस के एक अधिकारी ने चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। अभिषेक के बारे में बताया जा रहा है कि वह 2018 में बॉडी बिल्डिंग में ‘मिस्टर इंदौर’ (Mr. Indore) रह चुका है। दो दिन पहले ही भंवरकुआं की दो होटलों के बाहर से चोरी हुई दो मोटरसाइकिलें (Motorcycles) भी इन्हीं के पास निकली हैं। हालांकि होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में अभिषेक के साथ चोरी करने पहुंचा दूसरा शख्स युवती जैसा दिख रहा था, लेकिन इसकी बाद में पुष्टि नहीं हो पाई। पुलिस को शंका है कि वह उसका नौकर जितेंद्र हो सकता है। पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है, वहीं आरोपी जिस मल्टी में जिम ( Gym) को संचालित करता था, उसी मल्टी से उसने दो वाहन चुराए है। संभवत: इस मामले में और भी चौंकाने वाले खुलासे होंगे। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर उसे वाहन चोर बननेे की जरूरत क्यों पड़ी?

    Share:

    INDORE : पति निकला दरिंदा, दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप

    Sat Oct 23 , 2021
    शादी का झांसा देकर एक और महिला की अस्मत लूटी इंदौर।  पति-पत्नी (Husband and wife) के रिश्ते को एक दरिंदे ने शर्मिंदा किया। उसने पत्नी को नशीला पदार्थ (drug substance) खिलाकर अपने दोस्त के साथ मिलकर उससे गैंगरेप (gang rape) किया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है। विजयनगर टीआई तहजीब काजी (Vijay Nagar TI […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved