इंदौर। पिछले दिनों राष्ट्रपति की उज्जैन-इंदौर यात्रा के मद्देनजर एमआर-10 पुल की जांच में वहां एक बड़ा गड्ढा पाया गया, जिसके चलते ताबड़तोड़ पुल के एक हिस्से में यातायात बंद किया गया और प्राधिकरण ने पुल की मरम्मत शुरू करवाई। साथ ही पुल बनाने वाली कल्याण टोल इन्फ्रास्ट्रक्चर को नोटिस भी थमा गया। फिलहाल पुल की मरम्मत का काम पूरा हो गया, मगर यातायात उस हिस्से का अभी भी बंद है।
अभी एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 सहित रिंग रोड पर मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है और एमआर-10 पुल के पास भी गर्डर लॉन्चिंग के साथ अन्य काम चल रहे हैं, जिसके चलते आरवीएनएल ने प्राधिकरण से अनुरोध किया कि अभी कुछ दिन और इस हिस्से पर यातायात रोका जाए, ताकि उसे काम करने में आसानी रहेगी। प्राधिकरण के मुख्य अभियंता अनिल जोशी से पूछने पर उन्होंने स्वीकार किया कि मरम्मत का काम तो पूरा हो गया है, मगर फिलहाल थोड़े दिन के लिए उस हिस्से में यातायात रोका गया है।
दूसरी तरफ प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अनिल चुघ ने इस ओवरब्रिज का निर्माण करने वाली फर्म कल्याण टोल इन्फ्रास्ट्रक्चर को नोटिस भी जारी कर दिया और कम्पनी ने ही मरम्मत का काम भी पूरा किया। वहीं एसजीएसआईटीसी की टीम भी एक बार मौका-मुआयना कर मरम्मत किए गए हिस्से की जांच-पड़ताल करेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्षतिग्रस्त होने के बाद की स्ट्रैंथ में तो कोई फर्क नहीं पड़ा है और मरम्मत के बाद भी भारी वाहन आसानी से गुजर सकते हैं। हालांकि तकनीकी रूप से पुल में हुए गड्ढे को प्रशासन ने भी गंभीर माना और जिसके चलते प्राधिकरण ने तुरंत मरम्मत का काम शुरू करवाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved