img-fluid

मप्र का गेहूं अब विदेशों में बिकेगा

March 24, 2022

  • मुख्यमंत्री दिल्ली में बड़े एक्सपोर्टर्स से करेंगे मुलाकात
  • वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी रहेंगे मौजूद
  • प्रदेश में इस बार गेहूं की 14 लाख मीट्रिक टन से अधिक पैदावार की अनुमानित
  • गेहूं किसानों को करीब 2800 करोड़ रुपए के लाभ का अनुमान

भोपाल। रूस और यूक्रेन के मध्य भयानक युद्ध के बीच एमपी के किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। मप्र का गेंहू विदेशों में बिकेगा। इसी कड़ी में 24 मार्च को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में देश के बड़े एक्सपोर्टर्स से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एमपी का गेहूं बहुत अच्छा है। विदेश में इस वक्त गेहूं की अच्छी डिमांड है। रूस और यूक्रेन बड़े पैमाने पर गेहूं का इंपोर्ट करता है। युद्ध के कारण दोनों देश का कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है। उधर सरकार का साथ, मौसम की मेहरबानी और किसानों की मेहनत के कारण इस बार प्रदेश में गेहूं की बंपर फसल होने वाली है। गेहूं की फसल को देखकर किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। सरकारी अनुमान के अनुसार इस बार प्रदेश में लगभग 14 लाख मीट्रिक टन गेहूं की पैदावार हो सकती है, जिससे किसानों को करीब 2800 करोड़ रूपए का लाभ होने की उम्मीद है।


आठवीं बार कृषि कर्मण अवार्ड के लिए मप्र तैयार
कृषि विभाग के अनुसार, मप्र के किसानों की मानों तकदीर खुल गई है। इस बार गेहूं की जबर्दस्त पैदावार हुई है। खासतौर पर नर्मदापुरम संभाग में गेहूं की बंपर पैदावार होने का अनुमान है। किसानों और कृषि अधिकारियों के अनुसार इस बार औसतन 52 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन होने की संभावना है। गेहूं के किसानों को इस बार करीब 2800 करोड़ रुपए का लाभ होने का अनुमान है। किसानों के लिए गेहूं के निर्यात के दरवाजे भी खुले हैं जिसके कारण मुनाफा ज्यादा होने की पूरी संभावना है। वहीं प्रदेश को आठवीं बार कृषि कर्मण अवार्ड की संभावना बढ़ गई है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सबसे अधिक फोकस खेती-किसानी पर है। इसलिए प्रदेश में साल दर साल अनाज का उत्पादन बढ़ रहा है और किसान खुशहाल हो रहे हैं।

समर्थन मूल्य से अधिक दर पर बिक रहा गेहूं
गेहूं के निर्यात के कारण ही इस बार समर्थन मूल्य से कम से कम 200 रुपए ज्यादा के दाम में गेहूं बिक रहा है. कुछ किसानों को तो 2500 रुपए प्रति क्विंटल तक के दाम मिले हैं। गेहूं के दाम और किसानों का मुनाफा और ज्यादा होने की संभावना है। गेहूं की पैदावार कुल 14 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान, इससे किसानों को 2800 करोड़ रुपए का लाभ-कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार शुरुआती तौर पर बैतूल में जहां 40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेहूं उत्पादन का अनुमान है वहीं हरदा में करीब 48 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेहूं के उत्पादन का अनुमान जताया जा रहा है। नर्मदापुरम में कई खेतों में गेहूं की सुनहरी बालियां लहलहा रहीं हैं। इस बार जिले में 2.71 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बोवनी की गई थी। किसानों के अनुसार प्रति हेक्टेयर 52 क्विंटल पैदावार होने की उम्मीद है। इस बार गेहूं की पैदावार कुल 14 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है। इससे किसानों को 2800 करोड़ रुपए का लाभ हो सकता है।

Share:

जून में होगा पंचायत चुनावों का ऐलान

Thu Mar 24 , 2022
वोटर लिस्ट के काम में जुटा निर्वाचन आयोग भोपाल। मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में फंसे ओबीसी आरक्षण के पेंच के बीच एक बार फिर से इनकी चर्चा शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। यह काम करीब एक महीने तक चलने का अनुमान लगाया जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved