नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राज्यसभा (Rajyasabha) में हुए बवाल को लेकर मोदी सरकार (Modi govt.) पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, राज्यसभा में पहली बार (First time) सांसदों की पिटाई की गई (MPs were thrashed), बाहर से लोगों को बुलाकर और नीली वर्दी में डालकर सांसदों से मारपीट की गई।
उन्होंने कहा, हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री इस देश को बेचने का काम कर रहे हैं, हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री दो-तीन उद्योगपतियों को हिन्दुस्तान की आत्मा बेच रहे हैं। इसलिए विपक्ष सदन के अंदर किसानों, बेरोज़गारों, इंश्योरेंस बिल और पेगासस की बात नहीं कर सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved