आष्टा। 2023 में मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव एवं 2024 में लोकसभा के चुनाव होना है, 2023 के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है, तथा यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी मप्र में किये गये ऐतिहासिक विकास के मुद्दे को लेकर ही लड़ेगी और भाजपा जनता के बीच जायेगी, क्योंकि शिवराज जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में विकास के नए नए आयाम लिखे गए हैं । हाल ही में लाडली बहना योजना जो शुरू की गई है उसको लेकर जिस तरह का मध्यप्रदेश की बहनों में उत्साह नजर आ रहा है,जिस तरह इस योजना को बहनों ने पसंद किया वो निश्चित आने वाले विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए एक इतिहास रचेगा। उक्त उद्गार केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आज सीहोर जिले के आष्टा में पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सुराना के निवास पर स्थानीय प्रेस से चर्चा करते हुए कहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved