भोपाल। भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने संंगठन में उपेक्षित व सीनियर नेताओं को अपने साथ जोडऩा शुरू कर दिया है। साथ ही उनसे क्षेत्र का फीडबैक भी ले रही हैं। भोपाल शहर की 5 विधानसभाओं के करीब 30 लोगों के साथ हाल ही में उन्होंने अपने निवास बी-29 में बैठक की। इसमें उन्होंने सभी के मोबाइल बाहर रखवा दिए। बैठक में भगवत रघुवंशी, चंद्रशेखर, विष्णु राठौर, अमर ऊंटवाल, अर्जुन यादव, विनय तिवारी, प्रेम गुरु, डॉ. दीपक मेहता, हबीबगंज ऑटो यूनियन के वीर शिवाजी ठाकरे के साथ कई लोग शामिल रहे। सूत्रों का कहना है कि प्रज्ञा सिंह के पास भोपाल के 150 लोगों की सूची है, जो विधायकों से उपेक्षा महसूस कर रहे हैं। इनकी भी वे जल्द ही बैठक करेंगी। इस मीटिंग में चर्चा हुई कि किसान सम्मेलन के कार्यक्रम में उन्हें मंच पर पीछे जगह मिली। भाजपा के नए जिला कार्यालय के उद्घाटन में उनका अपेक्षा के अनुरूप सम्मान नहीं हुआ। आर्च ब्रिज के मामले में भी यही हुआ। सूत्रों के मुताबिक सांसद ने सभी से कहा कि वे 8 विधानसभाओं की सांसद हैं। उन्हें पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे वे पूरा करेंगे। कोई भी उन्हें कमजोर न समझे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved