img-fluid

नई संसद में एसी की ठंडक से सांसद परेशान, सोनिया गांधी समेत कई सांसदों की तबीयत हुई खराब

September 21, 2023

नई दिल्ली: संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र मंगलवार (19 सितंबर) से नई संसद में चल रहा है. इस दौरान लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हुई और ये पास हो गया. इसको लेकर जमकर राजनीति हो रही है और माहौल में गर्मी भले ही नजर आ रही हो लेकिन नई संसद में एसी की ठंडक से बहुत से सांसद परेशान हैं.


कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह की तबीयत खराब हो गई और उन्हें दवाई लेनी पड़ी. दवा के पैकेट के साथ नजर आए अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि नए संसद के एसी के कारण कई सांसद बीमार पड़े. जानकारी के मुताबिक इसकी शिकायत एक दर्जन से ज्यादा सांसदों ने राज्यसभा सभापति से की है.

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि एसी की ठंडक के कारण कल शाम सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई. जिस वजह से वो महिला आरक्षण बिल पर मतदान के वक्त सदन में मौजूद नहीं रह पाईं. सोनिया गांधी ने कल महिला आरक्षण बिल पर चर्चा में भाग लिया था और लम्बे समय तक सदन में बैठीं थीं.

Share:

'इस वजह से नहीं खोले डैम के गेट, अचानक छोड़ा नर्मदा का पानी', दिग्विजय सिंह का शिवराज सरकार पर हमला

Thu Sep 21 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने नर्मदा के जल को बांध से लापरवाही से छोड़े जाने का मुद्दा उठाते हुए अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुश करने के लिए अधिकारियों नियमों अनुसार डैम के गेट नहीं खोले, बल्कि अचानक नर्मदा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved