• img-fluid

    31वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट Championship में 256 अंक के साथ मप्र की टीम बनी ओवर ऑल चैम्पियन

  • February 23, 2021

    भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के छोटे तालाब पर 20 से 22 फरवरी तक आयोजित 31वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट जूनियर, सब जूनियर बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में 5 हजार, एक हजार एवं 200 मीटर की क्याकिंग/केनोइंग की जूनियर एवं सब जूनियर बालक /बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में 256 अंक के साथ मध्यप्रदेश की टीम ऑल ओवर चेम्पियन बनी। बालिका वर्ग में 141 अंक के साथ मध्यप्रदेश की टीम ही विनर रही जबकि 60 अंक के साथ केरल की टीम रनर-अप रही। बालक वर्ग में 115 अंक के साथ मध्यप्रदेश की टीम विनर रही और 96 अंक के साथ उत्तराखंड की टीम रनर-अप रही।

    प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद भदौरिया ने प्रतियोगिता के समापन समारोह में कहा कि जल संबंधी प्रतियोगिताएँ बहुत रोमांचक होती हैं, प्रत्येक व्यक्ति इनके प्रति आकर्षित रहता है। जल क्रीड़ाओं से जुड़ने पर व्यक्ति स्वयं ही जल संरक्षण के प्रति भी जागरूक हो जाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को जल संरचनाओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए आगे आना चाहिए। जल ही जीवन है, अत: जल संरचनाओं को बढ़ावा भी मिलता है। खेल स्वास्थ्य और अनुशासित जीवन के लिए आवश्यक है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें पढ़ाई के साथ खेलों से भी जोड़ना चाहिए।


    सहकारिता मंत्री ने 24 राज्य और जल क्रीड़ा संस्थाओं की 18 टीमों के लगभग 280 खिलाड़ी एवं तकनीकी अधिकारियों को प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए बधाई दी। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, पंजाब, केरल, जम्मू-कश्मीर, गोवा, दिल्ली, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, मणिपुर, उड़ीसा और हरियाणा राज्यों की टीमों ने भाग लिया।

    इस अवसर पर मंत्री भदौरया ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को याद करते हुए कहा कि भोपाल के विकास में उनका बहुत योगदान रहा है। आज भोपाल सुंदरतम राजधानियों में शामिल है। इस अवसर पर भारतीय क्याकिंग केनोइंग संघ के महासचिव प्रशांत कुशवाह ने मंत्री डॉ. भदौरिया से आग्रह किया कि भिंड के गौरी सरोवर पर राष्ट्रीय स्तर के पैराक्याक केनो सेंटर बनाने की प्रक्रिया में भारत सरकार से स्वीकृत 4 करोड़ की राशि जल्द दिलाकर सेंटर के कार्य को जल्दी प्रारंभ कराया जाए। भदौरिया ने हरसंभव मदद का आश्वासन देकर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की बात कही।

    यह प्रतियोगिता भारतीय क्याकिंग एवं केनोइंग संघ तथा मध्यप्रदेश क्याकिंग एवं केनोइंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर भारतीय क्याकिंग केनोइंग संघ के महासचिव प्रशांत कुशवाह, कार्यकारी अध्यक्ष पीएस बुंदेला सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    भारतीय महिला हॉकी टीम आज जर्मनी दौरे पर होगी रवाना

    Tue Feb 23 , 2021
    नई दिल्ली। अर्जेंटीना दौरे के बाद, भारतीय महिला हॉकी टीम जर्मनी की यात्रा करने के लिए तैयार है। पिछले एक महीने में भारतीय टीम का यह दूसरा विदेशी दौरा है। भारतीय टीम ने अर्जेंटीना दौरे पर सात मैच खेले थे। जिसमें टीम ने अर्जेंटीना की जूनियर टीम से 2-2 और 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved