• img-fluid

    लेह-लद्दाख में देश की रक्षा करते हुए MP का लाल हुआ शहीद, गांव में पसरा मातम

  • February 12, 2024

    सीहोर: मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal of Madhya Pradesh) के नजदीकी सीहोर जिले (Sehore district) का लाल लेह लद्दाख में देश की रक्षा (defense of the country) करते हुए शहीद हो गए. जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम लसुड़िया गांव निवासी अनिल वर्मा (Anil Verma) सेना में सूबेदार के पद पर पदस्थ थे. उनकी पोस्टिंग छह महीने पहले ही लेह लद्दाख के लिए हुई थी. यहां पर वह 1200 मीटर ऊंची पहाड़ी पर तैनात थे. बीती रात ही उनके परिवारजनों को उनके शहीद होने की सूचना मिली है. बता दें कि सूबेदार अनिल वर्मा के शहीद होने की सूचना के बाद से गांव लसुड़िया में उदासी का माहौल है.

    बताया जाता है कि सूबेदार शहीद अनिल वर्मा की शादी 22 साल पहले हुई थी. उनके परिवार में पत्नी हेमलता वर्मा, एक बेटा और एक बेटी है. अनिल वर्मा तीन भाईयों में सबसे बड़े थे. अनिल वर्मा के पुत्र संकल्प वर्मा इंदौर में रहकर मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि उनकी पुत्री 13 वर्षीय कनिका वर्मा 8वीं क्लास की छात्रा हैं.


    सूबेदार अनिल वर्मा के शहीद होने की खबर के बाद से गांव में माहौल गमगीन है. सूबेदार अनिल वर्मा के घर सुबह से परिचितों के आने जाने का सिलसिला जारी है. जबकि सूबेदार अनिल वर्मा की पत्नी हेमलता वर्मा को पति के शहीद होने की जानकारी रविवार (11 फरवरी) को दोपहर तीन बजे के बाद दी गई. उनके शहादत की खबर सुनकर पत्नी बेसुध सी हो गई हैं.

    Share:

    हेमंत सोरेन को लेकर ED ने किए नए खुलासे, कब्जाई जमीन पर बैंक्वेट हॉल बनाना चाहते थे पूर्व CM

    Mon Feb 12 , 2024
    नई दिल्ली: जमीन घोटाला मामले (land scam cases) में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Former Chief Minister Hemant Soren) की रिमांड 3 दिन और बढ़ गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट से 4 दिन का और रिमांड मांगा था. इससे पहले हेमंत सोरेन 5 दिनों के लिए ईडी रिमांड पर थे. रिमांड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved