होशंगाबाद: बेहतर मैनेजमेंट एवं टीम वर्क की बदौलत मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिला (Hoshangabad District) स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) यानी एसटीआर को देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. प्रथम स्थान पर केरल का पेरियार (Periyar of Kerala), तो वहीं, दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और तीसरा स्थान कर्नाटक के बांदीपुर (Bandipur in Karnataka) को प्राप्त हुआ है.
केरल के पेरियार को MEE 94.38% स्कोर मिला. वही, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और बांदीपुर कर्नाटक का स्कोर MEE 93.18% है. देश में टाइगर रिजर्व के 50 साल होने पर यह आंकड़े जारी किए गए हैं. इसके अनुसार, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को दूसरा स्थान मिला. एसटीआर को पूरी टीम के बेहतर सहयोग एवं प्रबंधन के चलते यह मुकाम हासिल हुआ है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों के बेहतर प्रबंधन के लिए काम किए गये हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के देश के दूसरे सर्वश्रेष्ठ टाइगर रिजर्व घोषित होने पर प्रदेश को बधाई दी है. CM शिवराज ने अपने ट्वीट में कहा कि केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी टाइगर रिजर्व के प्रभावी प्रबंधन एवं मूल्यांकन की लेटेस्ट रिपोर्ट में देश के टॉप-5 टाइगर रिजर्व में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को द्वितीय स्थान प्राप्त होने से हम सभी प्रसन्नता से अभिभूत और गौरवान्वित हैं. सभी को हार्दिक बधाई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved