img-fluid

मप्र में रिकवरी दर बढ़कर 83.53 पर पहुंची, पीएम मोदी ने जताई खुशी

May 09, 2021

भोपाल । मध्‍य प्रदेश में पिछले एक माह में तेजी से कोविड संक्रमितों की रिकवरी एवं उनके लिए आवश्‍यक मेडिकल सुविधाएं उपलब्‍ध कराने पर काम हुआ है, जिसका असर अब दिखाई भी देने लगा है। एक तरफ जहां कोरोनावायरस से संक्रमित पीड़ितों की संख्‍या हर रोज हजारों में आ रही है तो दूसरी ओर ठीक होनेवालों की संख्‍या अब नए संक्रमितों से अधिक हो गई रही है। इन सभी मामलों को लेकर शनिवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर लम्‍बी चर्चा की, जिसमें कि प्रदेश सरकार के किए जा रहे सकारात्‍मक और उत्‍सावर्धक प्रयासों पर पीएम मोदी की ओर से खुशी जाहिर की गई ।

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि सरकार और जन-समुदाय के सक्रिय प्रयासों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है, जो घट कर 17.43 प्रतिशत हो गई है। रिकवरी दर भी लगातार बढ़ रही है, जो 30 अप्रैल को 82.88 प्रतिशत थी, आज बढ़कर 83.53 प्रतिशत पर आ पहुंची है।

चौहान ने किल कोरोना अभियान, कोरोना कर्फ्यू, कोरोना वालेंटियर्स, आईसोलेशन सेंटर, प्रदेश में बने कोविड केयर सेंटर, अस्थायी कोविड अस्पतालों के निर्माण के लिए सरकार के प्रयास, जन-जागरूकता अभियान और योग से निरोग अभियान की प्रगति के बारे में बताया। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी से रेमडेसिविर इंजेक्श, ऑक्सीजन की उपलब्धता और इनकी आपूर्ति के बारे में तथा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये जा रहे नये ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट के संबंध में विस्तार से चर्चा की।



इसके साथ ही चौहान ने प्रधानमंत्री से प्रदेश में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति पर भी चर्चा की। जिसमें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश सरकार के प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए केन्द्र द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वासन मुख्यमंत्री को दिया है ।

वहीं, इन सभी बातों को लेकर सीएम शिवराज ने ट्वीट भी किए हैं। अपने एक ट्वीट में उन्‍होंने बताया कि ‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार द्वारा हरसंभव मदद करने का आश्वासन मुझे दिया है। मैं उन्हें सादर धन्यवाद देता हूँ। उनके नेतृत्व में कोविड-19 से मध्यप्रदेश को मुक्त करने का अभियान जारी है।’ उन्‍होंने बताया है कि ‘मैंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से रेमडेसीविर इंजेक्शन की आपूर्ति, ऑक्सीजन की उपलब्धता व आपूर्ति और प्रदेश में बनाए जा रहे नए ऑक्सीजन प्लांट्स की विस्तार से चर्चा की। प्रधानमंत्री जी से प्रदेश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति पर भी चर्चा की’ है।

Share:

मप्र में सामने आए कोरोना के 11598 नये मामले, 90 की मौत

Sun May 9 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के नये मामलों में कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 11598 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 90 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 06 लाख, 60 हजार, 712 और मृतकों की संख्या 6334 हो गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved