इंदौर। तीन दिन तक सांसद, विधायक, मंत्री (MP, MLA, Minister) और वरिष्ठ नेताओं (senior leaders) को एक ही छत के नीचे रहकर भाजपा की रीति-नीति के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों की ट्रेनिंग लेना होगी। 19 दिसम्बर से एमआर10 की एक होटल में यह बैठक सुबह 9 बजे से शुरू होगी, जो 21 दिसम्बर की दोपहर 2 बजे समाप्त होगी। संगठन की भाषा में इसे आवासीय बैठक कहा जाता है, जिसके दौरान कोई भी तीन दिन तक घर नहीं जा सकेगा। बैठक के लिए करीब सवा दो सौ लोगों के नाम निकाले गए हैं, जिनमें वर्तमान जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पुराने जनप्रतिनिधि भी हैं। राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी में जो मुद्दे सामने आते हंै या पार्टी की जो नई गाइड लाइन या रीति-नीति होती है, उन्हें संगठन के आखिरी पदाधिकारी तक लाने के लिए ऐसी कार्यकारिणी बैठक (executive meeting) का आयोजन होते आया है। चूंकि नगर की कार्यकारिणी तैयार नहीं थी, इसलिए पहले मंडल की बैठक हो गई और अब 19 दिसंबर की सुबह 9 बजे से कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने जा रही है। इस बैठक में वर्तमान सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयर्वीय, मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया तो मौजूद रहेंगे ही, वहीं सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, मनोज पटेल, जीतू जिराती को भी बुलाया गया है, जो पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे। इसके साथ ही प्रदेश तथा राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ-साथ पुराने जनप्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक में वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन देंगे और यह भी बताएंगे कि अब किस गाइड लाइन पर काम करना है। तीन दिन में कुल 15 सत्र होंगे।
तीन दिन के लिए बनाई समिति
चूंकि सवा दो सौ से अधिक लोगों को कार्यकारिणी की बैठक में बुलाया है। इसलिए सभी व्यवस्थाओं के लिए संचालन समिति बनाई गई है। कल इसको लेकर बैठक स्थल पर सभी सदस्यों को जवाबदारियों का ेबंटवारा किया गया, जिसमें नगर प्रशिक्षण प्रभारी कमल बाघेला को बनाया गया है, साथ ही प्रशिक्षण व्यवस्था प्रमुख निरंजनसिंह चौहान, प्रशिक्षण नियंत्रक नानूराम कुमावत और नगर कार्यसमिति जवाहर मंगवानी को बनाया गया है। इसके साथ ही पार्किंग से लेकर आवास व्यवस्था तक के लिए 16 टीमों को जवाबदारी सौंपी गई है।
इन वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाया
पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन, कैलाश विजयवर्गीय, विष्णुप्रसाद शुक्ला, सत्यनारायण सत्तन, फूलचंद वर्मा, उमाशशि शर्मा, नारायण केसरी, जयंत भिसे, कृष्णमुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी, गोपीकृष्ण नेमा, घनश्याम शेर, सीतादेवी खंडेलवाल, जीतू जिराती, मधु वर्मा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved