img-fluid

MP के चिकित्सक महासंघ ने किया 15 फरवरी से आंदोलन का ऐलान

February 07, 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश में चिकित्सक संपर्क यात्रा (doctor contact visit) का मंगलवार को स्वागत के बाद समापन हो गया। इसके बाद मध्य प्रदेश शासकीय/ स्वशासी चिकित्सक महासंघ (medical association) ने 15 फरवरी से आंदोलन का ऐलान किया है। इस दिन प्रदेश के 10 हजार डॉक्टर काली पट्टी बांधकर (black band) अपना चिकित्सीय एकता (medical integration) के लिए प्रदर्शन करेंगे। 16 फरवरी को पूरे प्रदेश के सभी शासकीय/ स्वशासी चिकित्सक दो घंटे के लिए चिकित्सीय कार्य को बंद रखेंगे। महासंघ ने निर्णय लिया गया है कि इसके बाद भी सरकार चिकित्सकों की समस्याओं का निराकरण नहीं करती है तो 17 फरवरी से पूरे चिकित्सीय और प्रशासकीय कार्य बंद कर दिये जाएंगे।


महासंघ के मुख्य संयोजक डॉ राकेश मालवीय ने कहा कि इन सभी आंदोलन से किसी भी प्रकार की जनहानि या मरीजों को परेशानी के लिए पूरी तरह सरकार जिम्मेदार होंगी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से शासन ने चिकित्सकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया और शासकीय चिकित्सक महासंघ के एक महीने का नोटिस दिये जाने पर भी शासन ने किसी भी तरह की कोई ठोस कार्यवाही नहीं की।

इससे पहले चिकित्सक संपर्क यात्रा का शुभारंभ महासंघ ने 27 जनवरी को ग्वालियर के गजराजा मेडिकल कॉलेज से किया था। यात्रा 40 जिलों से होते हुए 6 हजार किमी का सफर पूरा कर सीहोर से भोपाल पहुंची। यहां पर चिकित्सक ने अपने अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि वह मध्य प्रदेश के सभी चिकित्सक शासन की नीतियों से परेशान हैं।

Share:

MP: बागेश्वर धाम पर शिवरात्रि के उपलक्ष्य में होंगे 2 बड़े आयोजन

Tue Feb 7 , 2023
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) के बागेश्वर धाम पर हर साल की तरह इस साल भी शिवरात्रि के उपलक्ष्य में एक विशाल यज्ञ (great sacrifice) और गरीब कन्याओं के विवाह समारोह (marriage ceremony of poor girls) की तैयारी की जा रही है। 12 फरवरी से कलश यात्रा (Kalash Yatra) के साथ बागेश्वर धाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved