img-fluid

6 सालों से स्वीकृत जमीन दिलवा नहीं पा रहे सांसद, उड्डयन मंत्री से नया टर्मिनल मांगने पहुंचे

June 29, 2024

  • एयरपोर्ट के सामने स्वीकृत 20 एकड़ जमीन न मिल पाने के कारण ही अटका है नए टर्मिनल का प्रोजेक्ट

इंदौर, विकाससिंह राठौर। सांसद शंकर लालवानी गुरुवार को दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मिले और इंदौर में नए एयरपोर्ट टर्मिनल के साथ इंदौर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने की मांग की। मंत्री ने आश्वासन दिया कि पूरी प्राथमिकता पर यह काम किया जाएगा। लेकिन दिल्ली में ये मांग रखने वाले सांसद खुद इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 6 सालों से स्वीकृत जमीन दिलवा नहीं पा रहे हैं। बेवजह के अड़ंगों में अटकी यह जमीन मिल जाती तो नया टर्मिनल कब से बन भी चुका होता।

उल्लेखनीय है कि इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए सालों पहले से एयरपोर्ट प्रबंधन एयरपोर्ट टर्मिनल के सामने बिजासन मंदिर के नीचे की 20 एकड़ जमीन की मांग करता आ रहा है। अक्टूबर 2018 में राज्य शासन ने कैबिनेट में फैसला लेते हुए इस जमीन को एयरपोर्ट प्रबंधन को देने की मंजूरी भी दे दी है। तब सिर्फ एक शर्त रखी थी कि यह जमीन एयरपोर्ट को दिए जाने पर इस पर से होकर बिजासन और आगे धार की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो जाएगा, इसलिए जब तक कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं बनता, तब तक इस जमीन पर एयरपोर्ट को कब्जा नहीं दिया जाएगा। इसके बाद आईडीए ने ढाई किलोमीटर का सुपर कॉरिडोर एक्सटेंशन बना दिया, ताकि लोग वाहन से बिजासन जाने के लिए घूमकर आ सकें और धार की ओर भी आसानी से जा सकें। इस रोड को बने भी तीन साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक जमीन पर एयरपोर्ट प्रबंधन को कब्जा नहीं दिया गया है। इस जमीन के बिना एयरपोर्ट की सभी विस्तार योजनाएं अटकी हुई हैं, जिनमें पहले से एयरपोर्ट के नए टर्मिनल, मल्टीलेवल पार्किंग, शॉपिंग और फूड जोन जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी इस जमीन के साथ इन सभी योजनाओं को कई साल पहले ड्राइंग सहित मंजूर भी कर चुकी है।

बिजासन मंदिर के नाम पर अटका है मामला
सुपर कॉरिडोर एक्सटेंशन बन जाने के बाद जब एयरपोर्ट प्रबंधन ने प्रशासन से जमीन का कब्जा मांगा था, तब बिजासन मंदिर के पुजारी सहित कुछ भक्त सांसद लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मिलने गए थे और सडक़ के बंद होने से दर्शनार्थियों को होने वाली परेशानी की बात कहते हुए सडक़ बंद किए जाने का विरोध किया था। इस पर सांसद और महापौर ने यहां का दौरा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सेंट्रल स्कूल के पास से एक सडक़ बनाने की योजना तैयार करें, जिससे बिजासन जाने वाले लोगों को परेशानी न हो। जबकि एयरपोर्ट विस्तार की इस जमीन में से सडक़ के लिए जमीन देने पर पूर्व सांसद और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आपत्ति लेते हुए कहा था कि पहले ही 28 एकड़ जमीन के बजाय 20 एकड़ जमीन दी जा रही है और उसमें से भी 2 एकड़ अगर सडक़ के लिए दी जाएगी तो एयरपोर्ट की विकास योजनाएं प्रभावित होंगी। इसी आधार पर कॉरिडोर के एक्सटेंशन की योजना बनी थी। अगर सेंट्रल स्कूल के पास से ही रोड बनाना थी तो एक्सटेंशन की जरूरत ही नहीं थी। अब भी इसी आपत्ति के कारण यह जमीन एयरपोर्ट को नहीं मिल पा रही है।

जिस पुराने टर्मिनल को तोडऩा था जमीन न मिलने से उसे फिर कर रहे तैयार
एयरपोर्ट विस्तार के लिए जमीन न मिल पाने और मौजूदा टर्मिनल बढ़ती यात्री संख्या के कारण छोटा पडऩे के कारण अब एयरपोर्ट प्रबंधन पुराने टर्मिनल को दोबारा यात्रियों के लिए शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए 50 करोड़ रुपए के काम भी करवाए जा रहे हैं। यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ ही छोटे एटीआर विमानों का संचालन किया जाएगा, जबकि पूर्व में इस टर्मिनल को तोडऩे की योजना थी।

एयरपोर्ट पर मौजूद टैक्सी-वे, फिर भी सांसद ने मंत्री से की मांग
मंत्री से मिलने पहुंचे सांसद ने एयरपोर्ट के लिए अंतरराष्ट्रीय दर्जा और नया एयरपोर्ट टर्मिनल मांगने के साथ ही एयरपोर्ट पर नया पैरेलल टैक्सी-वे बनाने की भी मांग की, जबकि इंदौर एयरपोर्ट पर पहले से पैरेलल टैक्सी-वे मौजूद है और प्रवासी भारतीय सम्मेलन से पहले ही इसकी शुरुआत भी की जा चुकी है। रन-वे पर विमान के उतरने के बाद विमान इस पर से होते हुए पार्किंग तक जाते हैं, जिससे रन-वे तुरंत दूसरे विमान के लिए खाली हो जाता है।

Share:

पांच ट्रक पौधों की खेप और आई शाम तक 11 ट्रक और आएंगे

Sat Jun 29 , 2024
इंदौर। 51 लाख पौधे शहर के अलग अलग स्थानों पर लगाए जाने के लिए कई शहरों से पौधे बुलवाए जाने का दौर जारी है। आज भी 5 ट्रक में हजारों पौधे साउथ के कई शहरों से इंदौर लाए गए। बिजासन टेकरी, रेवती रेंज और उसके आसपास की पहाडिय़ों पर पौधारोपण के लिए बड़े पैमाने पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved