भोपाल। एमपी (MP) की पहली और अब तक की अकेली महिला चीफ सेक्रेटरी निर्मला बुच (Women Chief Secretary Nirmala Buch) नहीं रहीं। शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात भोपाल में उन्होंने 97 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं। रविवार सुबह उन्हें हॉस्पिटल भी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके निधन की पुष्टि कर दी। बुच परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा। बुच के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan and former Chief Minister Kamal Nath) ने शोक व्यक्त किया है।
निर्मला भोपाल की अरेरा कॉलोनी में अकेली रहती थीं। बेटे विनीत बुच अमेरिका में रहते हैं। करीब 8 साल पहले पति पूर्व मुख्य सचिव एमएन बुच का निधन हो चुका है। निर्मला 22 सितंबर 1991 से 1 जनवरी 1993 तक मध्यप्रदेश की मुख्य सचिव रहीं।
जब देवास कलेक्टर थीं
निर्मला यादव जब देवास में कलेक्टर थीं, तब पड़ोसी जिले उज्जैन के कलेक्टर एमएन बुच थे। निर्मला उनके व्यक्तित्व से इतनी प्रभावित हुईं कि दोनों ने शादी कर ली। एमएन बुच भी मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved