img-fluid

MP की कांग्रेस नेता ने EWS आरक्षण के खिलाफ SC में दायर की पुनर्विचार याचिका

November 23, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश की कांग्रेस नेता डॉ. जया ठाकुर (Congress leader Dr. Jaya Thakur) ने ईडब्ल्यूएस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका दायर (review petition filed) की है। इसमें उन्होंने ईडब्ल्यूएस मुद्दों पर केंद्र के फैसले को बरकरार रखने के फैसले की खिलाफत की है। बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (economically weaker sections) के लोगों को मिलने वाले EWS कोटे पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अहम फैसला सुनाया था। पांच न्यायाधीशों (five judges) की संविधान पीठ ने 3:2 के बहुमत से संविधान के 103वें संशोधन अधिनियम की वैधता को बरकरार रखा है, जो शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों (Educational Institutions and Government Jobs) में 10% ईडब्ल्यूएस आरक्षण प्रदान करता है।

जस्टिस दिनेश माहेश्वरी, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी, जस्टिस जेबी पारदीवाला ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण पर सहमति जताई है। तीनों जजों का मानना है कि यह आरक्षण संविधान का उल्लंघन नहीं करता है। तीनों जजों ने यह भी माना कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा का उल्लंघन नहीं करता है। वहीं सीजेआई जस्टिस यूयू ललित व जस्टिस रवींद्र भट ने इस पर असहमति जाहिर की थी। अब इस निर्णय पर समीक्षा याचिका लगाई गई है। मध्य प्रदेश की कांग्रेस नेता डॉ. जया ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर की, जिसमें 103वें संशोधन ईडब्ल्यूएस आरक्षण की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा गया था।


फैसला आने के बाद कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा था कि वे ईडब्ल्यूएस आरक्षण का विरोध नहीं कर रहे, बल्कि सुप्रीम कोर्ट की उच्च जाति समर्थक मानसिकता का विरोध कर रहे हैं। जब अजा-जजा को आरक्षण की बात आती है तो वह इंदिरा साहनी मामले की दुहाई देकर अजा-जजा-ओबीसी को 50 फीसदी आरक्षण की सीमा का हवाला दिया जाता है। आज संविधान का हवाला देकर कहा जा रहा है कि नहीं, आरक्षण की कोई सीमा नहीं है।

Share:

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया, हालत गंभीर

Wed Nov 23 , 2022
मुंबई: बॉलीवुड के सीनियर एक्टर विक्रम गोखले (Bollywood’s senior actor Vikram Gokhale) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि एक्टर की हालत बेहद नाजुक (critical condition) बनी हुई है. 15 दिन पहले विक्रम को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल (Deenanath Mangeshkar Hospital) में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत अभी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved