img-fluid

भाजपा के 3 विधायकों के क्षेत्र में MPRDC बिछा रही 134 करोड़ की घटिया सड़क

December 07, 2022

  • अफसरों ने दबाई शिकायत, नए पीएस ने आते ही बना दी जांच कमेटी, हड़कंप

भोपाल। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के 3 विधायकों के चुनाव क्षेत्र में सड़क निर्माण से जुड़ी सरकारी एजेंसी एमपीआरडीसी करीब 134 करोड़ की लागत से घटिया सड़क बिछाने का काम करा रही है। सड़क का निर्माण दिल्ली की कंपनी ब्रिज गोपाल कस्ट्रक्शन प्रायवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। घटिया सड़क निर्माण की शिकायत महीनों से एमपीआरडीसी में लंबित है। विभाग के नए प्रमुख सचिव एवं एमपीआरडीसी के प्रभारी एमडी ने मामला संज्ञान में आते ही जांच कमेटी गठित कर दी है। इसके बाद से सड़क निर्माण से जुड़े इंजीनियर और अफसरों में हड़कंप मचा है।



एमपीआरडीसी के प्रोजेक्ट-52 के तहत भोपाल के हूजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, सीहोर के इछावर से करण सिंह वर्मा और देवास जिले के हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी के क्षेत्र को जोडऩे वाली 46 किमी की सड़क का काम चल रहा है। सड़क का काम पूरा होने से पहले ही पुलिया धंसने लगी है। पुलियों के पोल बिना किसी ठोस आधार के रखे गए हैं। जो कि खराब गुणवत्ता है। सड़क बिछाने का मटेरियल भी घटिया है। शिकायतकर्ता नीरज यादव ने प्राजेक्ट-52 के मुख्य अभियंता गोपाल सिंह और प्रबंधक मोह हसीब रिजबी से सड़क निर्माण में उपयोग किए जा रहे मटेरियल का सेंपल मांगा तो विधिवत तौर पर नहीं दिया गया। यहां तक कि शिकायत के आधार पर एमपीआरडीसी के सीजीएम प्रदीप जैन ने 19 अक्टूबर को मुख्य अभियंता गोपाल सिंह को पत्र लिखकर घटिया सड़क निर्माण की जांच रिपोर्ट तलब की भी, लेकिन मुख्य अभियंता ने अभी तक जांच रिपोर्ट ही नहीं भेजी है। शिकायकर्ता ने सीई गोपाल सिंह और प्रबंधक रिजबी पर घटिया सड़क निर्माण कराने और मंत्री अफसरों को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं।

जिसे जांच रिपोर्ट देनी है, उसे निर्देश दिए हैं। अभी जांच रिपोर्ट आई नहीं है।
गोपाल सिंह, मुख्य अभियंता

एमपीआरडीसी ने 3 महीने से शिकायत को दबाया है। पूर्व एमडी के संज्ञान में भी यह मामला था। प्रोजेक्ट के प्रबंधक हसीब रिजबी मटेरियल का सैंपल भी नहीं दे रहे हैं। निष्पक्ष जांच हुई तो बड़ा भ्रष्टाचार उजागर होगा।
नीरज यादव, शिकायतकर्ता

मेरी जानकारी में कुछ दिन पहले ही यह मामला आया है। जांच कमेटी गठित कर दी है। गड़बड़ी सामने आई तो कार्रवाई करेंगे। सड़क तो नियमानुसार ही गुणवत्ता के साथ बनेगी।
सुखवीर सिंह, प्रमुख सचिव पीडब्यूडी एवं एमडी एमपीआरडीसी

Share:

रंग बदलते मौसम से लोग परेशान

Wed Dec 7 , 2022
अभी केवल रात में तेज ठंड पड़ेगी भोपाल। तीन दिन पहले मौसम विभाग ने तीन महीने का अनुमान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि इस बार देशभर में ज्यादा ठंड नहीं पड़ेगी। दिन और रात का तापमान सामान्य या उससे थोड़ा ज्यादा रहेगा। लेकिन, भोपाल सहित मप्र में मौसम का मिजाज कुछ अलग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved