img-fluid

MPPSC की अधिकतम आयुसीमा बढ़ी, CM शिवराज सिंह ने ट्वीट करके दी ये जानकारी

September 19, 2022

भोपाल: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने आयुसीमा को लेकर एक अहम निर्णय लिया है. COVID-19 के चलते MPPSC की परीक्षाएं नहीं होने की वजह से जिन उम्मीदवारों की आयुसीमा समाप्त हो गई थी, उनके लिए अधिकतम आयुसीमा बढ़ा दी गई है. अब अधिकतम आयुसीमा 1 साल की जगह 3 साल तक कर दी गई है. यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट करके दी है.

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के ट्वीट के अनुसार, “COVID-19 के चलते PSC की परीक्षाएं न होने पर आवेदन के जो पात्र युवा आयु सीमा पार कर गए हैं, उनके साथ न्याय हो सके, इसलिए उनकी मांगों के आधार पर PSC की परीक्षा में केवल 1 वर्ष के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 3 साल बढ़ाने का फैसला हम कर रहे हैं.”


मालूम हो कि देशभर में COVID-19 महामारी के दौरान कई प्रतियोगी परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. उनमें से ही एक MPPSC की परीक्षा है. इसमें से कई ऐसे उम्मीदवार थे जिनकी आयुसीमा महामारी के दौरान ही समाप्त हो चुकी थी. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के इस फैसले से उनके लिए एक उम्मीद की किरण जग गई है.

Share:

MMS कांड में नया मोड़, लड़कियों का दावा- कनाडा के नंबरों से आ रहे धमकी भरे फोन

Mon Sep 19 , 2022
चंडीगढ़: चंडीगढ़ के करीब मोहाली में एक निजी यूनिवर्सिटी में हुए MMS कांड के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. कुछ लड़कियों ने दावा किया है कि उन्हें Manitoba, Canada के विदेशी नंबर +1 (204) 819-9002 से धमकी भरे फोन आ रहे हैं. इसके बाद एक बार फिर इस मामले को लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved