img-fluid

तीन-चार दिन में एमपीपीएससी घोषित करेगा परीक्षा के नतीजे

December 25, 2021

  • मुख्यालय में परीक्षा परिणाम तैयार करने का काम शुरू

भोपाल। मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) के अटके परीक्षा परिणामों से परेशान साढ़े तीन लाख युवाओं को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019 और राज्यसेवा परीक्षा 2020 के परीक्षा परिणाम तीन से चार दिनों में जारी हो जाएंगे।पीएससी मुख्यालय में परीक्षा परिणाम तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। आखिरी दौर की स्क्रूटनी जारी है। दो दिन में स्क्रूटनी का काम पूरा होने की उम्मीद हैै। इसके बाद पीएससी कभी भी परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है। मुख्य परीक्षा मार्च में आयोजित हुई थी जबकि कोरोना काल के बीच जुलाई में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 आयोजित हुई थी।



राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा में 3 लाख 40 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सेदारी की थी। जबकि राज्यसेवा मुख्यपरीक्षा 2019 में 10 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। ओबीसी आरक्षण पर जारी विवाद के चलते पीएससी को शासन से प्रक्रिया आगे बढ़ाने की हरी झंडी नहीं मिल रही थी। इसी के चलते दोनों परीक्षाओं के नतीजें भी जारी नहीं हो पा रहे थे। तीन दिन पहले पीएससी ने राज्यसेवा परीक्षा 2021 की घोषणा कर दी। इसमें 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण का पालन किया गया। इससे साफ हो गया कि पीएससी 27 प्रतिशत आरक्षण के साथ ही अब रुके नतीजें भी जारी करेगा। शासन की ओर से भी कहा गया था कि जिन प्रक्रियाओं में ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण पर न्यायालय की रोक या स्थगन नहीं है उन सभी में ओबीसी का 27 प्रतिशत आरक्षण ही लागू किया जाएगा। इसके बाद पीएससी ने भी रिजल्ट घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी है।

Share:

ओबीसी आरक्षण को लेकर अन्य राज्यों का अध्ययन कराएगी सरकार

Sat Dec 25 , 2021
मुख्यमंत्री ने अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन सहित अधिकारियों के साथ की बैठक भोपाल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण पर रोक लगाए जाने के बाद सरकार अब रास्ता निकालने में जुट गई है। सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के साथ विधानसभा से पंचायत चुनाव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved