भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का परिणाम शनिवार को आयोग द्वारा जारी State Service Preliminary Exam 2024 Result Released() कर दिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, 110 पदों के लिए परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित की गई थी। इसमें करीब 1 लाख 53 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसके परिणाम आज जारी कर दिए गए है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर अपना स्कोर देख सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 110 पदों के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ही लगातार परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं छात्रों द्वारा पदों की संख्या में वृद्धि के जाने की मांग की जा रही थी। इसे लेकर आयोग के मुख्यालय के बाहर कई बार प्रदर्शन भी किए गए थे, हालांकि इन पदों में वृद्धि नहीं की गई। पूर्व में जारी 110 पदों के लिए ही यह परीक्षा आयोजित की गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved