img-fluid

MPPSC Exam: कश्मीर पर पूछे गए विवादित सवाल से मचा बवाल, आयोग ने पेपर सेटर पर लगाई रोक

June 21, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की रविवार को हुई राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए एक सवाल पर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, प्रारंभिक परीक्षा के सेट A, B, C और D में कश्मीर पर बयान और तर्क आधारित प्रश्न पूछा गया था कि ‘क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को देने का निर्णय लेना चाहिए? छात्रों को इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए तर्क भी दिए गए हैं.

तर्क 1 : हां, इससे भारत का धन बचेगा।

तर्क 2 : नहीं, ऐसे निर्णय से इसी तरह की और भी मांगें बढ़ जाएंगी.

उत्तर- ए- तर्क 1 मजबूत है.

बी- तर्क 2 मजबूत है.

सी- तर्क 1 और तर्क 2 दोनों मजबूत हैं.

डी- तर्क 1 और 2 दोनों ही मजबूत नहीं हैं.



विवादित सवाल(controversial question) वायरल होने के बाद बवाल (commotion) मच गया. विवाद बढ़ता देख लोक सेवा आयोग ने प्रश्नपत्र सेट करने वाले को नोटिस भेजते हुए MPPSC के सभी कामों को करने से रोक लगा दी है.

आयोग ने प्रश्नपत्र बनाने वाले को नोटिस जारी करते हुए लिखा कि इस सवाल के अवलोकन के बाद संज्ञान में आया है कि प्रश्न विवादास्पद है. इसके साथ ही सवाल तैयार करने के दौरान दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया. इसे कदाचरण की श्रेणी में मान कर आपको आयोग द्वारा भविष्य के लिए आयोग के सभी कार्यों से डिवार किया जाता है.

Share:

Realme ने भारत में लॉन्‍च किया नया सस्‍ता स्‍मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Tue Jun 21 , 2022
नई दिल्ली । टेक कंपनी रियलमी इंडिया (realme india) ने अपने नए एंट्री लेवल फोन Realme C30 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme C30 के साथ अल्ट्रा स्लिम वर्टिकल स्ट्रिप डिजाइन है। इसके अलावा Realme C30 को लेकर दावा है कि अपनी सेगमेंट में यह सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है। Realme C30 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved