भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की रविवार को हुई राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए एक सवाल पर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, प्रारंभिक परीक्षा के सेट A, B, C और D में कश्मीर पर बयान और तर्क आधारित प्रश्न पूछा गया था कि ‘क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को देने का निर्णय लेना चाहिए? छात्रों को इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए तर्क भी दिए गए हैं.
तर्क 1 : हां, इससे भारत का धन बचेगा।
तर्क 2 : नहीं, ऐसे निर्णय से इसी तरह की और भी मांगें बढ़ जाएंगी.
उत्तर- ए- तर्क 1 मजबूत है.
बी- तर्क 2 मजबूत है.
सी- तर्क 1 और तर्क 2 दोनों मजबूत हैं.
डी- तर्क 1 और 2 दोनों ही मजबूत नहीं हैं.
आयोग ने प्रश्नपत्र बनाने वाले को नोटिस जारी करते हुए लिखा कि इस सवाल के अवलोकन के बाद संज्ञान में आया है कि प्रश्न विवादास्पद है. इसके साथ ही सवाल तैयार करने के दौरान दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया. इसे कदाचरण की श्रेणी में मान कर आपको आयोग द्वारा भविष्य के लिए आयोग के सभी कार्यों से डिवार किया जाता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved