• img-fluid

    MP : पड़ोसी लड़के से बात करती थी नाबालिग बहन, नाराज भाई ने त्रिशूल से किया वार; मौत

  • November 11, 2024

    भोपाल । मध्य प्रदेश के जबलपुर(Jabalpur, Madhya Pradesh) से हैरान करने वाला मामला (A shocking case)सामने आया है। यहां पड़ोसी लड़के (Neighbor boys)के साथ 14 साल की नाबालिक सगी छोटी बहन(minor real younger sister) को बात करता देख भाई इतना नाराज हुआ कि पास में पड़े त्रिशूल से बहन पर ताबडतोड कई बार किये और लहूलुहान हालात में घायल कर जंगल की तरफ फरार हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीण घायल लड़की को फौरन कटंगी स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। यहां हालत नाजुक होने के चलते उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया, जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दूसरी टीम जबलपुर मेडिकल अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

    जबलपुर के कटंगी में एक नाबालिग सगे भाई ने अपनी छोटी बहन की हत्या कर दी। मामला रविवार सुबह का है। बताया जाता है कि तीन दिन पहले नाबालिग बहन पड़ोस में रहने वाले लड़के के साथ जबलपुर गई थी और साथ ही वापस आई थी। इस बात की जानकारी पड़ोस में ही रहने वाली एक लड़की ने आरोपी को दी थी। उसी दिन से भाई नाराज़ चल रहा था और आये दिन अपनी बहन के साथ मारपीट करता था। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के परिवार में दो भाई, दो बहन हैं। बड़ी बहन की शादी हो गई है। आरोपी से छोटा एक और भाई है ओर पिता गांव के कोटवार हैं।


    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की 14 साल की बहन पड़ोस में ही रहने वाले 17 वर्षीय लड़के से सड़क किनारे बात कर रही थी। इस दौरान लड़की का भाई दूर खड़ा होकर दोनों को देख रहा था। कुछ देर बाद बहन उस लड़के के साथ बाइक पर बैठ गई। इतना देखते ही 15 वर्षीय भाई दौड़कर उनके पास आया और अपनी छोटी बहन को धक्का दे दिया। इस दौरान बाइक सवार लड़का वहां से भाग निकला। आरोपी भाई ने लोहे का त्रिशूल निकालकर छोटी बहन की पीठ और कमर में एक के बाद एक चार वार किए। बहन दर्द से चीख रही थी, पर गुस्से से लाल भाई उस पर ताबड़तोड़ वार कर रहा था। खून से लथपथ बहन को सड़क किनारे छोड़कर भाई भाग गया।मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी को कुछ लोगों ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसने उन लोगों पर भी हमला करने का प्रयास कर जंगल की ओर भाग निकला।

    Share:

    सिर्फ 6 माह के लिए भारत के 51वें CJI बने जस्टिस संजीव खन्ना, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

    Mon Nov 11 , 2024
    नई दिल्ली. जस्टिस संजीव खन्ना (Justice Sanjeev Khanna) ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन (President’s House) में भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश (51st CJI) के रूप में शपथ ली. इससे पहले जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ रिटायर हुए थे. जस्टिस खन्ना के नाम की सिफारिश जस्टिस चंद्रचूड़ ने की थी. चंद्रचूड़ 10 नवंबर को 65 साल की उम्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved