जबलपुर | एमपीईबी (Mpeb) के पूर्व क्षेत्र विद्युत् वितरण कंपनी के नयागांव रामपुर (Nayagaon Rampur) में स्थित स्टोर विभाग में रविवार को दोपहर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रुप धारण कर लिया, जिसकी चपेट में आने से करोड़ों रुपये की विद्युत सामग्री (Electrical Material) जल गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड (Fire Brigade) की गाडिय़ों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जब तक बहुत सारी विद्युत् सामग्री जलकर खाक हो गई।
जानकारी के अनुसार, शहर के नयागांव रामपुर रोड पर स्थित एमपीईबी (Mpeb) के पूर्व क्षेत्र विद्युत् वितरण कंपनी स्टोर में रविवार दोपहर 12:30 बजे अचानक आग लग गई, जिसमें स्टोर में रखे चीनी मिट्टी के इन्सुलेटर, वायर, सहित अन्य उपकरण जलने लगे। आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची नगर निगम की फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, वहीं अवकाश होने के कारण नुकसान की जानकारी नहीं लगी, साथ ही आगजनी की घटना किन कारणों से हुई है इस बात का अभी तक पता नहीं चल सका है।