img-fluid

MP : चेतावनी से भी नहीं मान रहे युवा, हाथ पकडक़र खाई से ऊपर ला रही पुलिस

July 08, 2024

इंदौर। महाराष्ट्र (Maharashtra) के लोनावला (Lonavla) में नदी में पिकनिक मनाने गया पूरा परिवार बह गया था। यह इस साल की बारिश की शुरुआत का सबसे पहले हादसा था, जिसे देखते हुए देशभर की पुलिस (Police) पर्यटन स्थलों (Tourist Spots) पर लोगों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक कर रही है, लेकिन पर्यटक मान नहीं रहे।



ग्रामीण एसपी हितिका वासन और डीएसपी उमाकांत चौधरी की टीम लगातार पिकनिक स्थालों पर जाकर कभी मॉकडिल कर रही है तो कभी पिकनिक मनाने आने वाले युवक-युवतियों को खतरों से अवगत करा रही है, लेकिन युवक-युवतियां हैं कि मानने को तैयार नहीं हैं। थोड़ी सी बारिश क्या हुई शहर के युवा जंगलों में निकल पड़ते हैं। कल एसपी और डीएसपी की टीम ने कंपेल चौकी के अंतर्गत आने वाले मोहाड़ी फॉल में खाई में उतरे 100 से 150 युवक-युवतियों को ऊपर बुलाया और समझाइश दी। यह वह इलाका है, जहां अभी तक 5 युवाओं की जान चली गई है। पिछले साल ही दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हुई थी। यहां जंगली जानवरों का खतरा भी बना रहता है। कल पुलिस टीम ने खाई में उतरे युवाओं को सख्ती से खाई से ऊपर बुलाया और दोबारा वहां नहीं जाने की चेतावनी दी। यह खाई तिंछा फॉल के नजदीक है। यहां जाने के लिए पैदल चलना पड़ता है। अगर हादसे होते हैं तो मदद भी देर से पहुंचती है। यहा तक कि मोबाइल का नेटवर्क भी यहां नहीं मिलता। एसपी हितिका वासन खुद पैदल चलकर मौके पर गई थीं।

Share:

राहुल के बयान के विरोध में इंदौर की सड़कों पर उतरे संत

Mon Jul 8 , 2024
इंदौर। संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिन्दू विरोधी भाषण का विरोध देश भर में हो रहा है। आज सुबह इंदौर के राजवाड़ा पर संत समाज और जनप्रतिनिधियों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी के हिंदू समाज से सार्वजनिक माफी मांगने की चेतावनी दी गई। अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्रदेशव्यापी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved