• img-fluid

    मप्रः युवा आत्मनिर्भर बनें, स्वयं का उद्यम स्थापित कर दूसरों को भी दें रोजगारः राज्यपाल पटेल

  • October 23, 2021

    – सेज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल, कहा-विद्यार्थियों को आत्म-निर्भरता और संस्कार की शिक्षा दी जाना जरूरी

    भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयों की जिम्मेदारी है कि विद्यार्थियों को आत्म-निर्भरता और संस्कार की शिक्षा दें। ऐसी कार्य-संस्कृति बनाएँ, जिसमें नवाचार और अनुकूलन को मान्यता रहे। विश्वविद्यालय में अनुपालन और व्यवहारिक क्रियान्वयन दिखाई दे। उन्होंने कहा कि युवा आत्म-निर्भर बनें, स्वयं का उद्यम स्थापित करें, साथ ही दूसरों को भी रोजगार दें।

    राज्यपाल मंगुभाई पटेल शुक्रवार शाम को इंदौर में सेज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत शरण सिंह, सेज विश्वविद्यालय के कुलाधिपति इंजी. संजीव अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में राज्यपाल पटेल ने विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक तथा उपाधियाँ प्रदान कीं। इस अवसर पर उन्होंने प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. सुधीर मिश्रा तथा शिक्षा विस्तार के क्षेत्र में कार्य करने वाले जयनारायण चौकसे को डी. लिट की मानद उपाधि प्रदान की।

    राज्यपाल पटेल ने कहा कि दुनिया जिस तेजी से बदल रही है, ऐसे वक्त में जरूरी है कि युवा दुनिया भर में हो रहे बदलावों के प्रति संवेदनशील हों। इसके लिए जरूरी है कि युवा वर्ग हर दिन ज्ञान सम्पन्न बनें। उन्होंने कहा कि युवाओं को हर दिन लक्ष्य बनाकर कार्य करना होगा। युवा वंचित वर्ग के कल्याण में अपनी शिक्षा की उपयोगिता को सार्थक कर राष्ट्र, समाज के विकास और कल्याण में योगदान दें।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने युवाओं के हौसलों को अनंत ऊँचाई छूने का अवसर दिया है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रियान्वित करने में मध्यप्रदेश देश में अव्वल है। देश में कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण के क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। देश में सौ करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इसमें मध्यप्रदेश की भी अहम भूमिका है। टीकाकरण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में रेकार्ड कार्य हुए हैं।

    राज्यपाल पटेल ने कहा कि हमारे पास अनुमानत: एक सौ तीस करोड़ से अधिक मानव संसाधन की अतुलनीय शक्ति है। विश्व का 17 प्रतिशत से अधिक मानव संसाधन हमारे पास है। इसका करीब 65 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण अंचल में बसता है। इस शक्ति को आर्थिक शक्ति में बदलने, रोजगार के अवसर बढ़ाने और समावेशी आर्थिक विकास के लिए जरूरी है कि दक्षता पर निवेश किया जाए। ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था को ज्ञान और कौशल आधारित बनाया जाए। डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था पर फोकस किया जाए।

    कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि समाज को समस्याओं से उबारने में युवाओं की अहम भूमिका है। दीक्षांत समारोह का छात्र जीवन में बहुत महत्व होता है। इस दिन वह अपने शैक्षणिक जीवन को पूर्ण कर नई जीवन की शुरुआत करता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपनी सीख और सामर्थ्य से समाज की बुराईयों को समाप्त करने और समस्या मुक्त करने में योगदान दें। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे जीवन मूल्यों के नए मापदण्ड स्थापित करें।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत शरण ने कहा कि समाज में शिक्षा, सेवा, संस्कार का सर्वव्यापी प्रसार होना चाहिए। युवाओं को आत्म-निर्भर बनना होगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थापक संजीव अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। कुलपति डॉ. अंकुर अरूण कुलकर्णी ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी।

    राज्यपाल पटेल ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से की सौजन्य भेट
    राज्यपाल मंगुभाई पटेल शुक्रवार को अपने इंदौर प्रवास के दौरान पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के निवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने सुमित्रा महाजन से सौजन्य भेट की और उनका कुशलक्षेम जाना। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल पटेल का आत्मीय स्वागत किया और इंदौर की विशिष्टताओं की जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा नेता गौरव रणदिवे भी मौजूद थे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    भोपालः भारत-पाक 20-20 क्रिकेट मैच का मजा ड्राइव इन सिनेमा में

    Sat Oct 23 , 2021
    भोपाल। पर्यटन विकास निगम (Tourism Development Corporation) की इकाई होटल लेक व्यू रेसीडेंसी परिसर (Hotel Lake View Residency Complex) में स्थित ड्राइव इन सिनेमा (Drive In Cinema) में आगामी 24 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान 20-20 हाई-वोल्टेज क्रिकेट मैच (India vs Pakistan 20-20 high-voltage cricket match) का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। पर्यटन विभाग के प्रबंध […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved