img-fluid

MP: शरीर पर सुसाइड नोट लिखकर युवक ने लगाई फांसी

September 17, 2022

न‍िवाड़ी: प्रदेश के निवाड़ी जिले में अपने शरीर पर सुसाइड नोट (Suicide note) लिखकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का गांव के बाहर पेड़ पर शव लटकता मिला. सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के ज‍िम्‍मेदारों के नाम ल‍िखे. युवक ने शरीर के हाथ व हथेलियों पर लिखे सुसाइड नोट में गांव के ही लोगों के प्रताड़‍ित करने को जिम्मेदार लिखा है. घटना की सूचना पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

बता दे की, यह पूरा मामला पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र की दर्रेठा ग्राम पंचायत के लिदवाहा गांव का है जहां गांव के 40 वर्षीय कुंवरलाल यादव ने अपने शरीर के हाथ व हथेलियों पर एक सुसाइड नोट लिखकर एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के शरीर पर लिखे सुसाइड नोट की मानें तो उसमें अस्पष्ट रूप से लिखा है कि उसे प्रताड़‍ित करने के जिम्मेदार गांव के ही लोग हैं जिनसे से वह परेशान था.


घटना की सूचना पर पृथ्वीपुर पुलिस सहित एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य संकलित कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहींं, पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर उसके शरीर पर लिखे सुसाइड नोट के फोटोग्राफ करा लिये गये है और उसकी जांच कराई जा रही है.

अप्रैल 2022 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में छात्रा ने अपने शरीर पर सुसाइड नोट लिखकर बाथरूम में फांसी लगा ली थी. सुसाइड नोट में मौत का जिम्मेदार अजय नाम के युवक को बताया गया था. पुलिस ने नाम के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी थी. इस बात को लेकर लखनऊ में काफी हंगामा मचा था.

Share:

AAP विधायक अमानतुल्लाह को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

Sat Sep 17 , 2022
नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान (MLA Amanatullah Khan) को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. अमानतुल्लाह को ACB ने शुक्रवार को वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था.आप विधायक के करीबी के चार ठिकानों पर ACB ने छापेमारी की थी. इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved