img-fluid

MP : स्वतंत्रता दिवस पर युवक की करंट लगने से मौत, सीएम ने दी चार लाख की सहायता

August 16, 2024

दमोह। दमोह (Damoh)  जिले के तहसील ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम (Independence Day Program) में फ्लावर डेकोरेशन (Flower Decoration) का काम करने वाले कर्मचारी (Employee) की गुरुवार दोपहर करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा कार्यक्रम खत्म होने के बाद हुआ। जिला प्रभारी मंत्री (District Incharge Minister) रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) ने इस घटना पर दुख जताया और मुख्यमंत्री ने तत्काल परिजनों को चार लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए।


जानकारी के अनुसार दमोह के तहसील ग्राउंड मैदान में 15 अगस्त समारोह का आयोजन किया गया था। जिले के प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत ध्वजारोहण करने दमोह पहुंचे थे। बारिश के बीच यहां परेड की सलामी ली गई थी। आयोजन स्थल पर

फ्लावर डेकोरेशन किया गया था। गुरुवार दोपहर कार्यक्रम खत्म होने के बाद यहां की गई डेकोरोशन को कलकत्ता हाल निवासी दमोह प्रशांत पिता अनिल बंगाली निकाल रहा था। इस दौरान उसे करंट लग गया। वहां मौजूद अन्य लोग उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया गया है और परिजनों को सूचना दे दी है।

मृतक के परिजनों के आने के बाद आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। घटना की जानकारी लगने पर मप्र शासन के वन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत ने घटना पर दुख जताया। मुख्यमंत्री डाॅक्टर मोहन यादव ने भी घटना को दुखद बताते हुए तत्काल परिजनों को चार लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए।

Share:

चाचा से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं, शरद पवार की मांग पर अजित का भी समर्थन? जनगणना और आरक्षण बोले

Fri Aug 16 , 2024
मुंबई । कुछ दिन पहले बहन सुप्रिया सुले (supriya sule)के खिलाफ पत्नी सुनेत्रा पवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election to Sunetra Pawar)में उतारने को अपनी भूल बताने वाले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar)लगातार ऐसे बयान (Statement)दे रहे हैं, जिससे सियासी हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved